बिजनौर उत्तर प्रदेश किरतपुर समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व राज्य मंत्री मनोज पारस को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है जिससे उनके संपर्कको में हर्ष व्याप्त है यह जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने प्रेस नोट मैं देते हुए बताया की विधायक मनोज पारस को पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश अनुसार स्टार प्रचारक बनाया तथा उनसे अपेक्षा की गई है कि वह पार्टी प्रत्याशियों को जितने में पूरी मेहनत लगन के साथ कार्य करेंगे मालूम हो कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने विधायक मनोज पारस को विधानसभा क्षेत्र कुंदरकी व मीरपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव का स्टाफ प्रचारक बनाया गया है यह उनकी मेहनत का फल है उन्हें महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण राज्य की प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है।
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह की रिपोर्ट