10 साल पुरानी हो चुकी डायल 100 के स्थान पर अब 35 नई गाड़ियां पुलिस मुख्यालय ने भिजवा दी है। सूचनाकर्ताओं को पुलिस का क्विक रिस्पांस मिले, इसे ध्यान में रखते हुए कंडम डायल 100 के स्थान पर पूरे जिले में 35 नई गाड़ियां दौड़ेंगी।
देवास रोड स्थित पुलिस लाइन के एमटी शाखा में नई गाड़ियां आ चुकी है और जल्द ही जरूरत के मान से सभी थानों को गाड़ियां दी जाएगी। शहर के मुख्य थानों को दो-दो नई गाड़ियां मिलने की संभावना है। आरआई रंजीत सिंह ने बताया पुरानी की जगह रिप्लेस होकर नई गाड़ियां वर्कशॉप में आ चुकी है तथा इस सप्ताह में थानों को गाड़ियां मिल जाएगी।
बता दें कि पुरानी गाड़ियां इतनी अधिक कंडम हो चुकी थी कि कई घटना की सूचना पर थाने से निकलते ही कुछ दूर बाद रास्ते में बंद हो जाती थी और पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ता था। यही वजह थी कि कुछ गाड़ियां तो बिल्कुल भी चलने लायक ही नहीं बची थी।