Tuesday, November 11, 2025
14.4 C
London

भोपाल में मावठे का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा:रुक-रुककर हो रही बारिश; दिन का पारा 2.6 डिग्री गिरा

भोपाल में सीजन का पहला मावठा आ गया है। रात 2 बजे से शुरू हुई हल्की बारिश सोमवार को भी रुक – रुक कर जारी है। इससे ठंड का असर बढ़ेगा। हालांकि, नमी की वजह से रात के तापमान में गिरावट की बजाय एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। रात से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक भोपाल में 8.2 मिमी यानी 0.23 इंच पानी गिर चुका है।

एमपी मौसम: मध्‍य प्रदेश में पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरा है। चार जिलों का तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान से भी कम दर्ज हुआ। वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में तापमान के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया, इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है कि तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया है। चार जिलों का तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान से भी कम दर्ज हुआ। 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ग्वालियर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा दतिया में 9.6 राजगढ़ में 10 उमरिया में 10.4 और पचमढ़ी में भी 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया

कई जिलों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश की कई जिलों में बारिश होने का अनुमान चलाया है इंदौर भोपाल नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ जिलों में बादल भी छाए रह सकते हैं कुछ स्थानों में ओले गिरने की भी आशंका है। इसके बाद 29 नवंबर से मौसम साफ हो सकता है इसके बाद दिन के तापमान में भी गिरावट आने के कारण ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अरब सागर से नमी मिलने के कारण मौसम बदलेगा और खरगोन और खंडवा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग की जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन सहित कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 26 से 28 नवंबर तक जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं बारिश होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अरब सागर में हवा की ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, इस कारण उत्तर महाराष्ट्र तक एक द्रोणी का बनी हुई है इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम बदल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 29 नवंबर से रात के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवंबर यानि रविवार को खरगोन और बुरहानपुर के साथ ही देवास, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाहजहांपुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम जिलों में हल्की से लेकर मध्य तक बारिश हो सकती है। वहीं, सोमवार को खरगोन बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा सीहोर, नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, रायसेन, सागर दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश हो सकती है।

शनिवार को प्रमुख जिलों के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो जबलपुर में 11.5, भोपाल में 13.6, इंदौर में 17.5, राजगढ़ में 10, रायसेन में 11.6, दमोह में 12.1, मंडला में 12.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आई। वहीं, अधिकतम तापमान की बात की जाए तो राजधानी भोपाल में 30.3, ग्वालियर में 27, इंदौर में 28.01 और जबलपुर में 28.2, छिंदवाड़ा में 28.4, मलाजखंड में 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

Hot this week

22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकेसन ;- देवभोग छत्तीसगढ़ ओड़िसा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़...

एचसीएमएसए ने एसएमओ की सीधी भर्ती का किया विरोध, डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर जताया विरोध

मोरनी, 9 नवम्बरः हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की...

Topics

22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोकेसन ;- देवभोग छत्तीसगढ़ ओड़िसा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़...

एचसीएमएसए ने एसएमओ की सीधी भर्ती का किया विरोध, डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर जताया विरोध

मोरनी, 9 नवम्बरः हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की...

बालक आश्रम बारदा में किचन की गर्म तेल से जल गया छात्र

रिपोर्टर गांधीराम नाग । बस्तर/ छत्तीसगढ़ बालक आश्रम बारदा में...

मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ाई लाडली बहना योजना की मासिक राशि, अब मिलेंगे इतने रुपये

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img