भोपाल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भोपाल विभाग के संगठनात्मक ढांचे में अहम बदलाव करते हुए अभिजीत सिंह राजपूत जी को भोपाल विभाग का विभाग संयोजक और विजेंद्र परिहार जी को जिला वीर सावरकर का सह-मंत्री और राकेश रायकवार को जिला वीर सावरकर का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। इस निर्णय के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
नव नियुक्त विभाग संयोजक अभिजीत सिंह राजपूत ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं।”
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला वीर सावरकर प्रताप प्रखंड मंत्री अभिषेक कुशवाह ने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन नई दिशा में मजबूत कार्य करेगा।
संगठन के अनुसार आने वाले समय में विभागीय स्तर पर कई जनजागरण अभियान, सामाजिक कार्यक्रम और युवाओं को जोड़ने की पहल की जाएगी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नई टीम के नेतृत्व में संगठन और अधिक सक्रिय और सशक्त रूप से कार्य करेगा।
स्थानीय संवाददाता दामोदर सिंह राजावत की खबर
#BajrangDal
#OrganizationalUpdate
#BhopalNews
#AbhijeetSinghRajput
#LeadershipChange
#VHP
#YouthInitiative
#HindutvaOrganization
#MadhyaPradeshNews
#SocialCampaign