उज्जैन | शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने शुरुआत की है। सबसे पहले जीरो पाइंट ब्रिज के उतार की दोनों सर्विस रोड पर सड़क पर खंभे गड़वाए, जिससे की दोपहिया वाहन को छोड़ बड़ी गाड़ियां न आ-जा सके। इससे जीरो पाइंट ब्रिज पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिली। इसके बाद बुधवार को फ्रीगंज पुल से रांग साइड आने वाले वाहन चालकों को रोकने का इंतजाम किया। चामुंडा माता की तरफ से आने वाले वाहन चालक यहां रांग साइड से आ रहे थे, जिससे वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकते थे, इसीलिए यहां ट्रैफिक डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया व डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बुधवार को खुद खड़े रहकर स्प्रिंग पोस्ट एवं फ्लैप डेलिनेटर लगवा दिए हैं।
ई खबर मीडिया से समीर शाह की रिपोर्ट