मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रॉयल भूटान आर्मी (RBA) के एक 27 वर्षीय एक सैनिक की मौत हो गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, भूटान के सैनिक की मौत सेना शिक्षा कोर (एईसी) प्रशिक्षण केंद्र परिसर के अंदर एक तालाब में डूबने के कारण हुई है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भूटान की सेना के कांस्टेबल शिवांग गेल्सन बीते 7 मई को परिसर में स्थित ‘आर्मी म्यूजिक विंग’ में आये थे। वह पांच महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए यहां आए थे। यहां पर परिसर में ही तालाब में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।