Monday, August 4, 2025
22.2 C
London

ब्रह्मा कुमारीज़ कोलार सेवा केंद्र का सोलहवां वार्षिकोत्सव भव्य रूप से सम्पन्न

कोलार, भोपाल से एक सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर आयोजन की खबर सामने आई है। ब्रह्मा कुमारीज़ कोलार सेवाकेंद्र ने अपने सोलहवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया, जो भोपाल ज़ोन की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी अवधेश के अमृत महोत्सव के साथ साथ, ब्रह्मा कुमारीज़ की इस वर्ष की वार्षिक थीम विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान के क्षेत्रीय शुभारंभ के रूप में मनाया गया।

इस विशेष अवसर पर बोलते हुए ब्रह्मा कुमारी अवधेश जी ने कहा कि “अंतर्ध्यान ही चिरस्थाई है और यही विश्व एकता व परस्पर विश्वास का जनक बनता है।” उन्होंने अपने आशीर्वचनों में यह संदेश दिया कि जब मनुष्य यह पहचान लेता है कि वह वास्तव में कौन है और उसका परम संबंध किससे है, तब उसे किसी बाह्य कृत्रिम प्रयास की आवश्यकता नहीं रहती। यही दृष्टिकोण ही सच्ची आध्यात्मिक साधना है, जो जीवन को सहज, स्वाभाविक और शांतिपूर्ण बना देती है।

उन्होंने आगे अपने 60 वर्षों के आध्यात्मिक जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि सच्चा सुख और शांति केवल अध्यात्म में निहित है, और जो लोग इसे कठिन या अनावश्यक समझते हैं, वे जीवन की अनेक समस्याओं का सामना करते हैं।

इस पावन अवसर पर कोलार सेवाकेंद्र प्रभारी बी के किरण ने 75 वर्षीय ब्रह्मा कुमारी अवधेश जी को सम्मान सुमन के रूप में भावांजलि अर्पित की और कहा कि उनका व्यक्तित्व और कार्य प्रेरणा का स्त्रोत है। इस मौके पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया और नन्हे बाल कलाकारों ने भावभीना नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्मा कुमारी बहनों और भाइयों ने आध्यात्मिक गीतों की मधुर प्रस्तुति दी, जिससे माहौल पूर्णतः आध्यात्मिक रंग में रंग गया।

कार्यक्रम में सेशन जज निकिता पवार, ब्रिगेडियर अवधेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुनीता लाल, एमपी टीबी एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपाल सचदेव, डॉ मंडलोई, डॉ स्वर्णा दास, डॉ बबीता दास और सिंगापुर सिटी के प्रेसिडेंट प्रदीप रघुवंशी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों ने ब्रह्मा कुमारीज़ की शिक्षाओं से मिले जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए समाज को भी इन आध्यात्मिक ध्यान पद्धतियों से लाभान्वित होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कोलार सेवाकेंद्र द्वारा पिछले 16 वर्षों में समाज के विभिन्न वर्गों के लिए की गई सेवाओं की झलक एक वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी दिखाई गई।

इस कार्यक्रम का लाभ 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया और आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताया गया।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...

Topics

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img