सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान वायरल वीडियो को लेकर फैले तनाव के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया गया। मस्जिद चौराहे का बताया जा रहा वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कराए और सुंदरकांड पाठ कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले में विहिप पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
सैलाना में मोहर्रम जुलूस के वायरल वीडियो से उपजे तनाव पर विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी विभाग संयोजक वीनू शर्मा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, सहसंयोजक आशु टॉक, सह सयोजक मुन्नू कुशवाहा, धर्मप्रसार प्रमुख बबला गुर्जर जिला सह बल उपासना प्रमुख महेश राव प्रचार-पसार प्रमुख मोंटी जायसवाल, विद्यार्थी प्रमुख मोनू मराठा सह विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा , गोरक्षा प्रमुख दीपक प्रजापत सह गो रक्षा प्रमुख गनी शक्तावत जिला सुरक्षा प्रमुख नक्श परासिया सैलाना प्रखंड सहित बजरंग दल कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया से विवेक खारीवाल की रिपोर्ट