Saturday, September 13, 2025
12.3 C
London

सीएम मोहन यादव ने किया स्वच्छता कर्मवीरों का सम्मान, इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि स्वच्छता से समृद्धि का द्वार खुलता है। उन्होंने स्वच्छता कर्मवीरों का सम्मान कर उनके साथ भोजन किया। सीएम मोहन ने 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों का लोकार्पण किया और इंदौर को विकास की अनेक सौगातें दी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वच्छता से समृद्धि आती है। स्वच्छता हमारी परंपरा, दिनचर्या और संस्कारों में सदियों से शामिल रही है, किंतु समय के साथ हम इसे भूलते गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन आदतों और संस्कारों को पुनर्जीवित कर स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को इंदौर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कर्मवीरों के सम्मान और सहभोज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने लगातार आठ बार प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिए इंदौर के सभी 36 लाख नागरिक और विशेष रूप से स्वच्छता कर्मवीर बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में विश्वस्तरीय पहचान बनाई है। यह उपलब्धि टीम भावना, नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सफाईकर्मियों की अथक मेहनत से संभव हुई है।

सीएम ने किया स्वच्छता कर्मवीरों के साथ भोजन
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता कर्मवीरों का सम्मान कर उनके साथ भोजन किया। उन्होंने इंदौर को स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार आठ बार अव्वल बनाने के लिए स्वच्छता कर्मवीरों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मवीरों ने अपनी कर्मठता, लगन, मेहनत, सेवा और समर्पण भाव से कार्य कर इंदौर को नई ऊँचाईयों तक पहुंचाया है। साथ ही स्वच्छता कर्मवीर सही अर्थों में सम्मान के हकदार है। उन्होंने “स्वच्छता का महागुरु” लोगो का विमोचन भी किया। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षदों को भी पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देश के पहले जीरो वेस्ट जू (प्राणी संग्रहालय) का शुभारंभ भी किया।

इलेक्ट्रिक एसी बस में किया सफर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर की लोक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत की 50 नई इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण किया। इंदौर को कुल 150 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी, इनमें से उक्त 50 बसों का लोकार्पण किया गया है। इन बसों में डिजिटल पेमेंट व्यवस्था भी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डिजिटल पेमेंट व्यवस्था का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बस में सवार भी हुए और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, जीपीएस, सीसीटीवी, पेनिक बटन एवं अन्य सुविधाओं को देखा। उन्होंने कहा कि इंदौर में सड़क, वायु मार्ग और रेल मार्ग का तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे इंदौर से देश में चारों ओर कनेक्टिविटी बढ़ रही है।

रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वर्चुअली भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि रणजीत हनुमान मंदिर प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर से हमें हर क्षेत्र में रण जीतने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मंदिर के विकास के संबंध में तैयार प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। इस मंदिर के पुनर्विकास पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भक्तों के लिए अनेक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इस राशि से भव्य द्वार शेड एवं बाउंड्रीवॉल पाथ-वे और उद्यान विकसित करने के कार्य किए जाएंगे। मंदिर के वर्तमान स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा। यह कार्य मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इंदौर ने विश्व मानचित्र पर अपना नया स्थान बनाया- तुलसीराम सिलावट
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने विश्व मानचित्र पर अपना नया स्थान बनाया है। इंदौर स्वच्छता में लगातार आठ बार से अव्वल है। इंदौर में लोक परिवहन को नई दिशा मिली है, अब यह डिजिटल इंदौर की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में तेजी से पूरा किया जा रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर की विकास यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंदौर का विकास आगामी वर्ष-2050 को दृष्टिगत रखते हुए तेजी से किया जा रहा है। इंदौर का चहुंमुखी विकास हो रहा है। यहां स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। इंदौर नगर निगम डिजिटल क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे हैं नवाचारों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में विधायकगण नगर निगम के सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में सफाई मित्र और उनसे जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि तथा अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Hot this week

सनसनीखेज़ ख़बर – माँ और डेढ़ साल की बच्ची रहस्यमयी तरीके से लापता

भागलपुर/पटना (विशेष संवाददाता): नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज्जा बाजार निवासी लूडो...

खेत की जमीन पर अवैध कब्ज़े और तोड़फोड़ का आरोप

सीतापुर (महोली)। महोली तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव में भूमि...

पुणे से लापता हुए कटनी के दो मजदूर, परिवार में कोहराम

कटनी। कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र की रहने वाली...

Topics

सनसनीखेज़ ख़बर – माँ और डेढ़ साल की बच्ची रहस्यमयी तरीके से लापता

भागलपुर/पटना (विशेष संवाददाता): नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज्जा बाजार निवासी लूडो...

खेत की जमीन पर अवैध कब्ज़े और तोड़फोड़ का आरोप

सीतापुर (महोली)। महोली तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव में भूमि...

पुणे से लापता हुए कटनी के दो मजदूर, परिवार में कोहराम

कटनी। कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र की रहने वाली...

बुलन्दशहर में गवाही पर हमला, परिवार पर किया लाठी-डंडों से जानलेवा वार

बुलन्दशहर/शिकारपुर, 23 जुलाई 2025। शिकारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर...

नक्शा तैयार न होने से खाता तकसीम का केस लटका, ग्रामीण परेशान

पानीपत, 12 सितंबर। जिला पानीपत के गांव निम्बरी निवासी बलिन्द्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img
Previous article
Next article
शादी का झांसा देकर शोषण, फिर 40 हजार में आर्केस्ट्रा में बेच डाला – पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार छपरा (बिहार)। थाना गरखा अंतर्गत तिरारी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय पूजा यादव ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पूजा का आरोप है कि डेढ़ साल पहले गरखा निवासी शमशेद आलम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण किया। वह उसके घर आता-जाता रहा और उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर अवैध संबंध बनाता रहा। पूजा ने बताया कि शमशेद आलम ने बड़े-बड़े सपने दिखाए और कहता था – “तुम मेरी हो और हमेशा मेरी रहोगी।” इसी बहाने उसने लगातार उसका शोषण किया। आरोप है कि बाद में शमशेद आलम ने उसे 40 हजार रुपये में सोनली आर्केस्ट्रा में बेच दिया, जहां अब पूजा मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रही है। पीड़िता ने आगे बताया कि उसने शमशेद आलम से मंदिर में शादी भी की थी, जिसमें उसका एक दोस्त भी मौजूद था। शादी को तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अब आरोपी न तो उसके पास आता है और न ही किसी तरह की आर्थिक मदद करता है। उल्टा उसे गंदी-गंदी गालियां देकर अपमानित करता है। पूजा ने बताया की शमशेद आलम यह बोलता है कि तू मुझे छोड़ दे और मैं तेरी दूसरी शादी करवा देता हूं। और यह बोलता है कि तू कहीं भी जाता है थाने में जा चाहे मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। और कहता है की तुम आर्केस्ट्रा में नाचने वाली हो अब मैंने तुम्हें छोड़ दिया और तुम भी मेरा पीछा छोड़ो। पूजा यादव का कहना है कि उसका पति पहले ही उसे छोड़ चुका है और अब शमशेद आलम ने भी धोखा दिया है। वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए पुलिस-कोर्ट और वकीलों के चक्कर में नहीं पड़ सकती। इसी वजह से उसने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और उसके पैसे वापस दिलाए जाएं।