Friday, August 1, 2025
14.9 C
London

Madhya Pradesh: ‘भिंड में अब कानून का राज’, CM मोहन यादव बोले- बह रही है विकास की बयार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में 80 लाख से अधिक किसानों को किसान कल्याण योजना के एक हजार 816 करोड़ रुपये और 25 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना (खरीफ 2023) के 755 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 193 करोड़ 35 लाख रुपये के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में 80 लाख से अधिक किसानों को किसान कल्याण योजना के एक हजार 816 करोड़ रुपये और 25 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना (खरीफ 2023) के 755 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 193 करोड़ 35 लाख रुपये के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नयागांव में महाविद्यालय आरंभ करने, गौरी सरोवर तालाब का विकास कर उसका संपूर्ण कायाकल्प करने, मेहगांव को नगर पंचायत बनाने, भिंड के महाविद्यालय में कृषि संकाय आरंभ करने, इटावा से भिंड मार्ग निर्माण और लेलवारी पुल निर्माण की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जन आभार यात्रा के बाद सम्मेलन स्थल पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया, स्मृति चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय विशेष रूप से उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्या कुछ कहा?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भिंड, रथी, महारथी और वीरों की धरती है, यहां के युवा भारत माता को गौरवान्वित करते रहे हैं। चंबल की धरती में देश के दुश्मनों को उनकी सीमा में रखने का साहस और सामर्थ्य है। भिंड में विराजमान वनखंडेश्वर महादेव और ददरौआ के डॉक्टर हनुमानजी के चरणों में प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा,

भिंड की पहचान बीहड़ों और डकैतों से थीं। हमारी सरकार के प्रयासों से भिंड में अब कानून का राज है और विकास की बयार बह रही है। राज्य सरकार चंबलवासियों के जीवन को सरल बनाने के लिए सभी दिशाओं में प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं से न केवल लोगों की प्रगति और विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है, अपितु देश का मान-सम्मान भी विश्व में बढ़ा है।

‘जन-जन के मन में है PM मोदी’

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जन-जन के मन में है। उन्होंने वसुधेव कुटुम्बकम के सांस्कृतिक भाव को जागृत किया है। कोविड के कठिन काल में सभी देशवासियों को सुरक्षा देने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर विश्व के 100 से अधिक देशों को कोविड की वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। उन्होंने देश के 22 करोड़ जरूरतमंद लोगों को पक्के आवास उपलब्ध कराए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर गरीबों के बैंकों में खाते खुलवाए गए और हर व्यक्ति का हक उसे सीधे दिलवाने की व्यवस्था स्थापित की गई। इसी का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या में किसानों के खातों में किसान कल्याण और फसल बीमा योजना की राशि सीधे अंतरित की गई है। जनकल्याण के भाव को सरलता से क्रियान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अभिनंदनीय हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 193 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से आज हुए 68 विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के अंतर्गत परियाया, मोरा, अखोसर और नरसिंगगढ़ में जल जीवन मिशन के पेयजल कार्यों, 45 गांवों में नल-जल योजना के कार्यों, भिंड जेल में निर्माण कार्य सहित अन्य 50 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लहार, गोरमी, आलमपुरय और दबोह में जल प्रदाय योजना, भिंड और मेहगांव में संयुक्त तहसील कार्यालय, आलमपुर-भगवापुरा मार्ग में सोन नदी पर पुल और गौर पुल, मेंहदा, कुरथर, भांपर और शाहपुरा में जल जीवन मिशन के कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सेवड़ा से कनवार और जामना से मानपुरा सड़क मार्ग, दंदरौआ में बिजली उपकेन्द्र, जाखौरी और शेरपुर में हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल तथा अटेर में अर्द्ध शहरी थाने का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न योजना के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित किए, साथ ही शारदा बघेल के पति की करंट से मृत्यु होने पर बघेल को आर्थिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह व अमरीश शर्मा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा विशाल जनसमूह ने सहभागिता की।

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img