Sunday, August 10, 2025
23.8 C
London

इंदौर में भव्य “एक संध्या खाटू श्याम के नाम” कार्यक्रम संपन्न, भक्ति में सराबोर हुआ माहौल

इंदौर, 26 मार्च 2025 – सिंगापुर ग्रीन व्यू प्रीमियम, डीसीएम स्कूल के पास, 3 डीपी वाली गली, तलावली चंदा में “एक संध्या खाटू श्याम के नाम” का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन में छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार और अखंड ज्योति दर्शन का भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण छाया रहा, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भव्य भजन संध्या में भक्त हुए मंत्रमुग्ध

खाटू श्याम बाबा के इस पावन आयोजन में भजन संध्या की विशेष प्रस्तुति हुई, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका संस्कृति पगारे (देवास) और भजन गायक पं. अभिषेक व्यास एवं गीताश्री म्युजिकल ग्रुप (देवास) ने अपने सुरों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। जब भजनों के मधुर सुर गूंजे तो समूचा पंडाल भक्तिरस में डूब गया और जयकारों से गूंज उठा।

श्याम बाबा को लगाया गया छप्पन भोग

इस अवसर पर बाबा श्याम को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। विनोद जी ने बाबा का विशेष स्वागत किया, जिससे आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई।

इन आयोजकों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस सफल आयोजन में जतिन गुप्ता, आशीष गुर्जर, अनिल दीक्षित, दिनेश दलाल, आनंद भैया, सचिन कटरे, अभिषेक शर्मा, दीपक चौधरी और विनोद परमार सहित पूरी मित्र मंडली का विशेष योगदान रहा। उनकी कड़ी मेहनत और भक्ति भाव के कारण यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा और सभी ने इसे सराहा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सफल आयोजन के लिए बधाई

इस पावन आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और अखंड ज्योति दर्शन का लाभ उठाया। समस्त श्याम प्रेमी, इंदौर की ओर से इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए सभी आयोजकों और सहयोगियों को हार्दिक बधाई दी गई।

“करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम” की भावना के साथ यह भक्तिमय संध्या सफलता पूर्वक संपन्न हुई। सभी श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के भक्तिमय कार्यक्रम की कामना की।

स्थानीय संवाददाता ईखबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img