श्योपुर (मध्य प्रदेश)।
श्योपुर जिले के ग्राम करहाल, जवाहर कॉलोनी निवासी लता पति दीपक जाटव पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिलने वाले मकान की राशि का इंतज़ार कर रही हैं। सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए उन्होंने सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं, लेकिन अब तक न तो उन्हें राशि प्राप्त हुई है और न ही आवास का आवंटन हुआ है।
फिलहाल लता अपने पुराने और जर्जर मकान में परिवार सहित रह रही हैं। इस मकान में उनके साथ दो अन्य परिवार भी रहते हैं। तीन परिवारों का एक ही घर में रहना उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। जगह की तंगी, निजता की कमी और मकान की खराब हालत ने इन परिवारों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
लता बताती हैं कि बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है और दीवारें पूरी तरह गीली हो जाती हैं। “बरसात में घर के अंदर रहना मुश्किल हो जाता है। बिजली के तार भी भीग जाते हैं, हर वक्त डर लगा रहता है कि कहीं छत गिर न जाए,” उन्होंने बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि आवास योजना की राशि प्राप्त करने के लिए उन्होंने कई बार पंचायत और जनपद कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ़ आश्वासन ही मिला।
“कहते हैं पैसा जल्द आएगा, लेकिन तीन साल से यही सुन रही हूँ,” लता ने कहा।
ग्रामवासियों का कहना है कि कई पात्र परिवारों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है, जबकि कुछ अपात्र लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के आवंटन में अनियमितताएँ हो रही हैं।
इस विषय में पंचायत सचिव ने बताया कि,
“लता जाटव का नाम पात्र सूची में शामिल है, लेकिन उच्च स्तर से अभी तक फंड प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही राशि आएगी, उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।”
लता और उनके साथ रहने वाले परिवारों की हालत देखकर स्पष्ट है कि उन्हें तत्काल सरकारी सहायता की आवश्यकता है। प्रशासन यदि समय पर संज्ञान ले, तो इन परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल सकता है।
पता:
लता पति दीपक जाटव
जवाहर कॉलोनी, ग्राम करहाल, जनपद करहाल,
जिला श्योपुर, मध्य प्रदेश – 476355




