Friday, July 4, 2025
14.5 C
London

सीएम मोहन यादव को मिली Z+ की सुरक्षा, बुलेट प्रूफ कार, इर्द-गिर्द रहेंगे NSG कमांडो, 15-18 गाड़ियों का काफिला

मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो की टीम व राज्य की पुलिस को तैनात किया गया है।

डॉक्टर मोहन यादव के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही सिक्योरटी बढ़ा दी है।अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जेड प्लस (Z+) सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की टीम समेत प्रदेश की पुलिस को भी तैनात किया किया है।इससे पहले उनके बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

बुलेट प्रूफ कार, इर्द-गिर्द रहेंगे NSG कमांडो

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में 36 NSG कमांडो, 2 एसपी, 2 एएसपी और 4 डीएसपी ,विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात किए जाएंगे।इसके अलावा 15 से 18 गाड़ियों का कारकेड होगा। इस काफिले में एक बुलेटप्रूफ कार भी शामिल है जिसमें वह सवार रहेंगे।बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यालय से नए सीएम का नाम घोषित होते ही डॉ. मोहन यादव को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजभवन और वहां से अपने बंगले तक ले जाया गया था।वही इसके तुरंत बाद ही सीएम डॉ. यादव के बंगले के बाहर और अंदर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। इधर, प्रदेश के सीएम की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है।

आज राजस्थान जाएंगे मोहन यादव

आज 15 दिसंबर को सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान जाएंगे।इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है, उन्होंने लिखा है कि आज राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल जी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहूंगा।आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राजस्‍थान में भाजपा की ऐतिहासिक विजय जनता के अभूतपूर्व विश्वास को दर्शाती है। निश्चित ही प्रदेश प्रगति व विकास का एक नया अध्याय लिखेगा।

पहली कैबिनेट में लिए थे ये बड़े फैसले

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही डॉ. मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पहली कैबिनेट बैठक में ही उन्होंने एक साथ कई अहम फैसले लिए है। इसमें खुले में मांस और मटन की बिक्री बंद करने का आदेश, सभी जिलों में संचालित महाविद्यालयों का प्रधानमंत्री उत्कृष्ठता महाविद्यालय के रूप में उन्नयन करने और आदतन अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी के साथ लाउडस्पीकर के अनियंत्रित इस्तेमाल को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए थे। साथ ही सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई विभागों की जानकारी भी ली थी।

 

Hot this week

निराधार योजनेच्या ९३ पैकी ८७ प्रकरणांना दिली मंजुरी

यावल तहसील कार्यालयामध्ये संगायोची बैठक यावल तहसील कार्यालयात संजय गांधी...

म. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिल्हा परिषद जळगाव

म. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिल्हा परिषद जळगाव विषय यावल ता...

लखनऊ में आयाज इंटीरियर का ऑफर – सीलन से मुक्ति, 10 साल की गारंटी

लखनऊ। शहर के मवैया क्षेत्र में स्थित Ayaz Interior...

Topics

निराधार योजनेच्या ९३ पैकी ८७ प्रकरणांना दिली मंजुरी

यावल तहसील कार्यालयामध्ये संगायोची बैठक यावल तहसील कार्यालयात संजय गांधी...

म. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिल्हा परिषद जळगाव

म. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिल्हा परिषद जळगाव विषय यावल ता...

लखनऊ में आयाज इंटीरियर का ऑफर – सीलन से मुक्ति, 10 साल की गारंटी

लखनऊ। शहर के मवैया क्षेत्र में स्थित Ayaz Interior...

कंडारीच्या कनिष्ठ लिपिकाचे बेमुदत धरणे आंदोलन सुरू

सेवा समाप्ती अन् कार्यालयीन भ्रष्टाचाराविरोधात न्यायाची मागणी कंडारी येथील सुभेदार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img