आगर रोड पर बन रही प्रदेश की पहली मेडिसिटी प्लस शासकीय मेडिकल कॉलेज के बाद अब यहां कैंसर रोगियों के लिए रेडियो थैरेपी (सिकाई) भी हो सकेगी। इसलिए कि एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एईआरबी) द्वारा मेडिकल एक्सीलेरेटर की स्थापना के लिए गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है। रोगियों को इंदौर-अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा।
शहर में इस थैरेपी के लिए साइट एवं ले आउट फाइनल हो चुका है। कलेक्टर रोशनकुमार सिंह ने बताया चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में ये उज्जैन शहर के लिए बड़ी सौगात है। डॉ. जितेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में कैंसर के रोगियों के लिए थैरेपी की सुविधा तो थी ही अब रेडियो थैरेपी की सुविधा मिलने से बड़ी राहत होगी। स्वीकृति पत्र में एईआरबी ने साफ किया है कि निर्माण कार्य में एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की तकनीकी शर्तों का पालन करना होगा
ई खबर मीडिया से समीर शाह की रिपोर्ट