Friday, July 4, 2025
12.5 C
London

एमपी में 16 मई तक आंधी-बारिश, फिर तेज गर्मी:12 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट; 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान

 भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme Heat) से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम (Weather) ने अचानक फिर करवट बदल ली है। मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में 16 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं प्रदेश में सोमवार को इंदौर, रतलाम के साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई, तो धार में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।

मध्यप्रदेश में 16 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा होगा। मंगलवार को भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। इस वजह से मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश में भीषण गर्मी के दौरान बीच-बीच में मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 16 मई तक आंधी बारिश के साथ 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं कई जिलों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।

ऑरेंज अलर्ट
अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज आंधी और बारिश की संभावना है।

यलो अलर्ट
इधर राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, देवास, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पन्ना, कटनी और डिंडोरी में यलो अलर्ट जारी किया है।

Hot this week

लखनऊ में आयाज इंटीरियर का ऑफर – सीलन से मुक्ति, 10 साल की गारंटी

लखनऊ। शहर के मवैया क्षेत्र में स्थित Ayaz Interior...

कंडारीच्या कनिष्ठ लिपिकाचे बेमुदत धरणे आंदोलन सुरू

सेवा समाप्ती अन् कार्यालयीन भ्रष्टाचाराविरोधात न्यायाची मागणी कंडारी येथील सुभेदार...

Topics

लखनऊ में आयाज इंटीरियर का ऑफर – सीलन से मुक्ति, 10 साल की गारंटी

लखनऊ। शहर के मवैया क्षेत्र में स्थित Ayaz Interior...

कंडारीच्या कनिष्ठ लिपिकाचे बेमुदत धरणे आंदोलन सुरू

सेवा समाप्ती अन् कार्यालयीन भ्रष्टाचाराविरोधात न्यायाची मागणी कंडारी येथील सुभेदार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img