उज्जैन जिले के तहसील तराना गांव सादबामें कर्बला जाते हुए सभी भाई11 तारीख मोहर्रम पर ताजियों को कर्बला में ले जाया गया। अकीदतमंदों ने फातिया पढ़कर इमाम हुसैन को याद किया।शारूख भाई अजहर भाई मुकीम भाई और सभी भाइयों द्वारा ताजिया लेकर कर्बला पहुंचेपूरे आयोजन के दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल रहा। स्थानीय प्रशासन और समुदाय के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ई खबर मीडिया से समीर शाह की रिपोर्ट