Wednesday, July 9, 2025
17.3 C
London

MP में मनरेगा के अंतर्गत बढ़ेगी मजदूरी की दर, राज्य सरकार ने केन्द्र को भेजा पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मंगलवार को मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनरेगा (under MNREGA) के अंतर्गत प्रदेश में मजदूरी दर बढ़ाने के प्रयास (Efforts to increase wage rates) किए जाएंगे। वर्तमान में मध्यप्रदेश की मजदूरी दर 221 रुपये है, जिसे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र भेजा गया है।

बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अमृत सरोवरों के लंबित कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं। प्रदेश में 38 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 35 लाख 60 हजार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पूर्ण किए गए हैं। शेष आवासों को भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से प्रदेश में एक लाख 10 हजार शालाओं के लगभग 45 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सड़कों की गुणवत्ता बेहतर बनाए रखने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। योजना के कार्यों में लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्यों को कार्य योजना बनाकर पूरा किया जाए। प्रदेश में सभी ग्रामों, मजरे-टोलों तक सड़कें पहुँचाने के लिए विभिन्न निर्माण विभागों से भी समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ पात्रतानुसार प्रदान किया जाए। कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों सहित विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर तथा कैच द रेन कार्यों से 2021-22 से अभी तक लगभग 23 करोड़ घन मीटर जल भराव क्षमता विकसित हुई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की मंत्रीगण से चर्चा
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में बैठक में मंत्रीगण से चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से जनकल्याण से संबंधित योजनाओं, विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों और संकल्प पत्र के बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्रीद्वय जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य बैठक में उपस्थित थे। बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Hot this week

संदिग्ध हालात में युवक की पोखरा में मौत, हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

रामनगर, पश्चिम चंपारण रामनगर थाना क्षेत्र के सिगड़ी गांव में...

भीड़ प्रबंधन के लिए पिछले सिंहस्थ में 14 पुल बने इस बार 19 बनेंगे, इनमें से दो के ही काम चल रहे

उज्जैन सिंहस्थ में भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती रहने वाली...

मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज, दिल्ली क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज

दिल्ली | 5 जुलाई 2025 दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके...

Topics

संदिग्ध हालात में युवक की पोखरा में मौत, हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

रामनगर, पश्चिम चंपारण रामनगर थाना क्षेत्र के सिगड़ी गांव में...

मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज, दिल्ली क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज

दिल्ली | 5 जुलाई 2025 दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके...

मोहर्रम जुलूस मामले में दर्ज हुआ प्रकरण

सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान वायरल वीडियो को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img