मालेरकोटला, 6 अगस्त 2025 | संवाददाता रिपोर्ट
मालेरकोटला में कमेटी (चिट फंड) के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला बिलाल नगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र फूलो मुखिया ने अपने ही मोहल्ले के निवासी सूरज यादव (गोबिंद नगर, रेलवे स्टेशन के पास) पर ₹3 लाख की रकम हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।
कैसे हुई ठगी
ओमप्रकाश ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि सूरज यादव इलाके में कमेटी चलाने का काम करता था। उसने कई लोगों से पैसे इकट्ठे कर 20 सदस्यों की कमेटी बनाई थी।
> “मैंने भी उसके पास अपने नाम से ₹3 लाख की कमेटी डाली थी। हर महीने ₹15,000 की किस्त समय पर जमा करता था,” — ओमप्रकाश ने बताया।
पीड़ित के अनुसार, सभी 19 सदस्यों को कमेटी की राशि मिल गई, लेकिन जब आखिरी नंबर ओमप्रकाश का आया तो सूरज यादव पैसे लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ कमेटी की पूरी रकम लेकर बिहार भाग गया, और अब तक वापस नहीं लौटा है।
आरोपी का घर बना सबूत
ओमप्रकाश ने बताया कि सूरज यादव का गोबिंद नगर में करीब 3 बिसवा का पक्का मकान बना हुआ है, जो उसने कमेटी के पैसों से तैयार किया है।
> “उसने मेरे खून-पसीने की कमाई हड़प ली। अब घर बेचकर भी पैसे दिलाए जाएं,” — पीड़ित की मांग।
SSP को सौंपी शिकायत
पीड़ित ने मालेरकोटला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने न सिर्फ आर्थिक धोखाधड़ी की है बल्कि इलाके की जनता का भरोसा भी तोड़ा है।
पुलिस जांच शुरू
पुलिस सूत्रों के अनुसार, SSP कार्यालय को शिकायत प्राप्त हो चुकी है और RTI शाखा से दस्तावेज मांगे गए हैं।
पुलिस अब आरोपी की संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही है और बिहार पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।
पीड़ित की अपील
ओमप्रकाश ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और उसकी संपत्ति जब्त कर उसे उचित सजा दिलाई जाए।
> “मेरी मेहनत के ₹3 लाख लौटाए जाएं — यही मेरी आखिरी उम्मीद है,” — पीड़ित ने कहा।
स्थान: मोहल्ला बिलाल नगर, मालेरकोटला
घटना तिथि: अगस्त 2025
शिकायतकर्ता: ओमप्रकाश पुत्र फूलो मुखिया
आरोपी: सूरज यादव, निवासी गोबिंद नगर, मालेरकोटला (फरार, संभवतः बिहार में)




