उत्तर प्रदेश बहराइच में गुरुवार को 10 साल के लड़के ने अपनी 10 माह की बहन की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव का है।
गांव निवासी रामानंद मिश्रा ने बताया कि उनका 10 साल का नाती अपनी 10 माह की बहन के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। वहीं पास में ही बच्चों की मां बर्तन धुल रही थीं। दोनों बच्चे खेलते-खेलते लड़ने लगे। इसी दौरान गुस्से में नाबालिग ने अपनी बहन पर पास रखी लाठी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी की आवाज सुन मां दौड़कर आई और उसे गोद में लेकर बाहर की ओर भागी, जहां उसके दादा भी थे। परिजन घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि रामानंद मिश्रा संयुक्त परिवार में रहते हैं। उनके 10 साल के नाती ने 10 माह की नातिन पर डंडे से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
ई खबर मीडिया के लिए सत्यम कुमार की रिपोर्ट