Wednesday, July 30, 2025
20.8 C
London

10 वर्षीय सलमा प्रवीण लापता: दरभंगा से हैदराबाद आई बच्ची रहस्यमय ढंग से गायब, माता-पिता बेहाल

हैदराबाद/दरभंगा, विशेष संवाददाता
बिहार के दरभंगा जिले से हाल ही में अपने माता-पिता के साथ हैदराबाद आई 10 वर्षीय बच्ची सलमा प्रवीण 14 जुलाई 2025 की शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। घटना के बाद से उसके माता-पिता मोहम्मद फैयाज और समीना खातून बेहद परेशान हैं और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

घटना का विवरण:

मूल रूप से दरभंगा, बिहार के निवासी मोहम्मद सियाज अपनी पत्नी समीना खातून और छोटी बेटी रौनक प्रवीण (उम्र 5 वर्ष) के साथ हैदराबाद में रहकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार चला रहे हैं। समीना खातून हाउसकीपिंग का काम करती हैं, जबकि मोहम्मद फैयाज सब्जी मंडी में काम करते हैं। कुछ दिन पहले 8 जुलाई को उन्होंने अपनी बड़ी बेटी सलमा प्रवीण (10 वर्ष), जो दिल्ली में रिश्तेदारों के साथ रहती थी, को दरभंगा बुलाया और फिर साथ में हैदराबाद ले आए।

परिवार हैदराबाद में 14 जुलाई तक सामान्य रूप से रह रहा था, लेकिन उसी दिन शाम 4:00 बजे के आसपास सलमा घर से एक बैग लेकर निकली और उसके बाद से लापता है। उस समय माता-पिता दोनों अपने-अपने काम पर गए हुए थे।

छोटी बहन से मिला सुराग

जब मां-बाप घर लौटे और बेटी सलमा को नहीं पाया तो उन्होंने छोटी बेटी रौनक से पूछा। रौनक ने बताया कि दीदी खेलने के लिए बाहर गई थी। पूरे मोहल्ले में तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

मस्जिद में ऐलान और सीसीटीवी में सुराग

शाम 6:30 बजे के आसपास पास की मस्जिद में सलमा की गुमशुदगी की सूचना दी गई और ऐलान करवाया गया। रात 10:30 बजे तक तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

15 जुलाई की सुबह जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो सलमा प्रवीण रेलवे स्टेशन की ओर जाती हुई दिखाई दी। इसके बाद परिजनों ने स्टेशन पर जाकर काफी देर तक तलाश की, वहाँ भी फोटो, पोस्टर लगाए लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया।

परिवार की अपील

मोहम्मद फैयाज और समीना खातून का कहना है कि उन्होंने हरसंभव प्रयास कर लिया है – स्थानीय लोगों से पूछताछ, फोटो प्रसार, मस्जिद में ऐलान, रेलवे स्टेशन पर खोजबीन – लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने प्रशासन और आम लोगों से सलमा को ढूंढने में मदद की अपील की है।

बच्ची की पहचान

नाम: सलमा प्रवीण

उम्र: 10 वर्ष

पहचान: गेहुआ रंग, दुबली पतली कद-काठी, बाल काले

पहनावा: गुमशुदगी के वक्त एक छोटा बैग लिए हुए थी

अगर किसी को सलमा के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:

📞 [8871022710]संवाददाता

Hot this week

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...

Topics

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img