मुजफ्फरपुर/जिला तुर्की रेलवे स्टेशन के थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। महज 11 साल का एक मासूम बच्चा पहले अगवा किया गया, फिर उसे घर के दरवाजे पर बांधकर बेरहमी से पीटा गया। जब मां ने विरोध किया तो उसे भी जमीन पर गिरा दिया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पिता और दादा पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। पिता का दाहिना हाथ टूट गया और दादा गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरा मामला 4 जून 2025 का है। पीड़ित संतोष कुमार, जो पेशे से मिस्त्री मजदूर हैं, घटना के समय काम पर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी ममता देवी और चार छोटे बच्चे थे। तभी पड़ोसी वीरेंद्र यादव, उमेश कुमार और शशि भूषण यादव ने उनके 11 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को जबरन घर से उठाकर अपने दरवाजे पर ले गए और बांधकर पीटना शुरू कर दिया।
बेटे की चीख-पुकार सुनकर मां ममता देवी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचीं, लेकिन वीरेंद्र यादव ने उन्हें भी नहीं बख्शा। धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गंदी-गंदी गालियां दीं। महिला बेहोश होकर गिर पड़ी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही संतोष कुमार अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद वीरेंद्र यादव, उमेश कुमार और शशि भूषण यादव ने संतोष और उनके पिता पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। संतोष कुमार ने बताया कि शशि भूषण यादव ने लोहे की रॉड से उन पर जानलेवा हमला किया, जिसे बचाने की कोशिश में उनका दाहिना हाथ टूट गया। साथ ही उनकी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया गया।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि सभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है और घर के सामने से गुजरने पर हत्या करने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं, उनके घर के सामने का रास्ता भी जबरन बंद कर दिया गया है।
संतोष कुमार ने पूरे मामले की लिखित शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक को दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट : ई खबर संवाददाता, मुजफ्फरपुर