बालोद
लोकेशन -बेलौदी
तारीख 21/06/25
11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदी मे 21 जून को विश्व योग दिवस के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के आवहान पर विश्व योग दिवस का आयोजनप्रातः 7 बजे किया गया इस अवसर पर योग प्रभारी कैलाश कुमार साहू एवं सेवानिवृत शिक्षक जे आर साहू द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन का अभ्यास कराया गया जिसमें कपाल भाती अनुलोम विलोम भ्रमरी तड़ासान मण्डदूक एवं व्यायाम कराया गया उपरोक्त कार्यक्रम मे उपस्थित ग्राम पंचायत बेलोदी के सरपंच कुमुदनी साहू शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदी के अध्यक्ष श्यामलाल मंडावी एवं सदस्य नोहर साहू एवं शाला के प्रभारी प्राचार्य रेणुका साहू ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग और व्यायाम करके हम सभी अपनेशारीरिक एवं मानसिक विकास कर सकते है तथा सदा के लिए स्वस्थ रह सकते है इसलिए हम सभी को अपने शरीर एवं स्वस्थ को निरोगी बनाये रखने के प्रतिदिन 15 मिनट योग और व्यायाम जरूर करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता जो हमें सोचने समझने एवं ज्ञान अर्जन करने मे बहुत अधिक मदद करता है अतः हम सभी सकल्प ले कि हम योग और व्यायाम को अपने दिनचर्या मे शामिल करे और हमेशा स्वस्थ एवं निरोगी रहे l साथ ही योगाअभ्यास के पश्चात् उपस्थित सदस्यों के द्वारा शाला परिसर मे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के उद्देश्य से माँ के नाम एक पेड़ के अंतर्गत शाला में तीन पेड़ लगाया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत बेलोदी के सरपंच कुमुदनी साहू सचिव नेत राम निषाद शाला विकास समिति के सदस्य श्याम लाल मंडावी सदस्य नोहर साहू नेत राम साहू होलेश्वर साहू श्याम लाल मंडावी सेवानिवृत शिक्षक शेषनारायण साहू पूर्व उपसरपंच राधे साहू प्रेमसूख साहू सुनील कुमार पंच चंद्रशेखर साहू चेतन साहू दुष्यंत कुमार उमेश कुमार तथा ग्राम बेलोदी के महिला कमांडो के सभी सदस्य एवं अन्य ग्रामवासी एवं शास प्राथमिक शाला बेलोदी के प्रधानपाठक संध्यारानी साहू भारती सिन्हा सरिता ध्रुव शास पूर्व माध्यमिक शाला बेलोदी के प्रधानपाठक टिकेश्वर साहू सुमरित साहू माधुरी साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता नरेन्द्र कुमार साहू ज्योति सोनी प्रीति गणवीर प्रीति मंडावी बी लहरे गीता वर्मा प्रज्ञा तिवारी कैलाश कुमार साहू विज्ञान सहायक ईश्वरी साहू प्रीति साहू एवं शास प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदी के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे l
बालोद (छत्तीसगढ़) संवाददाता रुपचंद जैन
9691605512