बेगूसराय जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां 17 वर्षीय युवती इंदु कुमारी बीते 26 जुलाई को दोपहर 11 बजे के करीब अचानक लापता हो गई। युवती के पिता विपिन पासवान और अन्य परिजन बेहद परेशानी और सदमे की स्थिति में हैं, क्योंकि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सहेली से मिलने का कहकर निकली थी घर से
परिवार के अनुसार, इंदु कुमारी ने घर पर बताया था कि उसे कॉलेज में अपनी सहेली से मिलना है और वह थोड़ी देर में लौट आएगी। वह अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर गई थी। लेकिन जब वह तय समय तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे फोन करना शुरू किया। शुरू में कुछ समय तक फोन की घंटी बजती रही, लेकिन बाद में उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया।
मानसिक स्थिति पूरी तरह सामान्य
शिकायतकर्ता संतोष (परिजन) ने स्पष्ट किया कि इंदु कुमारी की मानसिक स्थिति बिल्कुल सामान्य है। न तो घर में किसी प्रकार का तनाव था, और न ही उसके किसी व्यवहार से कोई ऐसा संकेत मिला था कि वह इस तरह अचानक गायब हो जाएगी।
हर जगह की गई खोज, कोई सुराग नहीं
परिजनों ने स्थानीय इलाकों, कॉलेज, सहेलियों के घर, अस्पतालों और अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। यह मामला अब पूरे इलाके में चिंता और दहशत का कारण बन गया है।
थाने में शिकायत दर्ज, लेकिन कार्रवाई शून्य
परिवार ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत (एफआईआर) दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे उपायों से जल्द से जल्द इंदु कुमारी की खोज शुरू की जाए।
समाज और प्रशासन से मदद की अपील
परिजनों ने मीडिया के माध्यम से समाज और प्रशासन से गुहार लगाई है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इंदु कुमारी के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस थाना या परिवार से संपर्क करें।
युवती का विवरण:
नाम: इंदु कुमारी
उम्र: 17 वर्ष
पिता का नाम: विपिन पासवान
स्थान: बेगूसराय, बिहार
गायब होने की तिथि: 26 जुलाई 2025, समय: 11:00 AM
मानसिक स्थिति: सामान्य
फोन स्थिति: स्विच ऑफ
यदि किसी को कोई जानकारी मिले, कृपया तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या संवाददाता 8871022710 संपर्क करें।