बेगूसराय:- जिले के लापो थाना क्षेत्र के मीनापुर शाहपुर गांव में एक बड़ा रहस्य बनकर उभरा है 17 वर्षीय साहिद का अचानक गायब हो जाना। बीते 3 जनवरी 2025 की शाम जब परिवारजन अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तब साहिद घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा।
परिजनों के अनुसार, साहिद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे उनके लिए यह और भी बड़ा झटका है। परिजन पिछले कई दिनों से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
पुलिस की लापरवाही या कोई साजिश?
साहिद के भाई ने मीडिया को बताया कि उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई। आखिर यह प्रशासन की लापरवाही है या फिर कोई गहरी साजिश? यह सवाल अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
माँ की आँसूभरी पुकार – “मेरा बेटा वापस ला दो!”
साहिद के लापता होने के बाद उसकी माँ गहरे सदमे में हैं। बेटे के इंतजार में हर दिन दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठी माँ अब पूरी तरह से टूट चुकी हैं। वह बार-बार प्रशासन और लोगों से बेटे को ढूंढने की गुहार लगा रही हैं।
इनाम की घोषणा – जो बताएगा, उसे मिलेगा इनाम!
परिवार ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा है कि जो भी साहिद के बारे में जानकारी देगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा। यदि किसी को भी इस संबंध में कोई सूचना मिले, तो 9835832132 नंबर पर संपर्क करें।
अब सवाल यह उठता है कि साहिद कहां गया? क्या यह कोई अपहरण का मामला है? या फिर प्रशासन की लापरवाही का एक और उदाहरण?