भोपाल, मध्य प्रदेश — थाना सुखी सेवनिया क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी हीरालाल का 19 वर्षीय पुत्र राज बीते तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता है। बेटे की गुमशुदगी के बाद परेशान पिता ने कई बार थाना और अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन ढाई महीने तक FIR दर्ज नहीं की गई। अंततः थक-हारकर परिवार ने मीडिया का सहारा लिया।
राज के पिता हीरालाल ने बताया कि उनके बेटे का तीन महीने से कोई सुराग नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा परिवार पूरी तरह टूट चुका है, समझ नहीं आ रहा बेटा किस हाल में होगा। पुलिस ने भी ढाई महीने बाद जाकर रिपोर्ट दर्ज की है।”
गुमशुदगी का है मामला ढाई महीने तक थाना के चक्कर काटता रहा बेबस पिता
तीन महीने से लापता है 19 वर्षीय राज, बेबस पिता हीरालाल की आंखें अब भी दरवाज़े पर टिकी हैं — “क्या मेरा बेटा कभी लौटेगा?”
भोपाल, मध्य प्रदेश — एक बाप की पुकार, एक परिवार का टूटा दिल और एक जवान बेटा जो तीन महीने से कहीं गुम है। ये कहानी है भोपाल जिले के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के गांव इमलिया की, जहां हीरालाल का 19 वर्षीय बेटा राज अचानक घर से लापता हो गया। तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन न तो बेटे का कोई सुराग मिला और न ही प्रशासन ने समय पर मदद की।
राज के पिता हीरालाल बताते हैं, “हमने हर जगह बेटे को ढूंढा, हर दरवाज़ा खटखटाया। लेकिन पुलिस ने हमारी बात को गंभीरता से लेना तो दूर, रिपोर्ट तक लिखने में ढाई महीने का समय लगा।” इतने समय में कौन जानता है, राज किस हाल में होगा? ज़िंदा भी है या नहीं — यह सोचकर मां की हालत बिगड़ रही है और पूरा परिवार सदमे में है।
गांव वालों का भी कहना है कि राज एक शरीफ और सीधा-सादा लड़का था, न किसी से दुश्मनी, न कोई झगड़ा। फिर अचानक इस तरह गायब हो जाना, किसी साज़िश से कम नहीं लगता। परिवार को शक है कि बेटे के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है।
अब थक-हार कर हीरालाल ने मीडिया और जनता से गुहार लगाई है — “कृपया कोई भी इंसान जिसे मेरे बेटे राज के बारे में कोई भी जानकारी हो, वह मुझसे संपर्क करे। हो सकता है आपकी एक कॉल मेरे बेटे की ज़िंदगी बचा ले।”
हीरालाल ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उनके बेटे राज के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 8253081413।
पता: हीरालाल, गांव इमलिया, थाना सुखी सेवनिया, जिला भोपाल, मध्य प्रदेश – 462010