Monday, October 27, 2025
9.1 C
London

तीन महीने से लापता है 19 वर्षीय राज, पिता हीरालाल ने लगाई बेटे को ढूंढने की गुहार, मीडिया से मांगी मदद

भोपाल, मध्य प्रदेश — थाना सुखी सेवनिया क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी हीरालाल का 19 वर्षीय पुत्र राज बीते तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता है। बेटे की गुमशुदगी के बाद परेशान पिता ने कई बार थाना और अधिकारियों के चक्कर काटे, लेकिन ढाई महीने तक FIR दर्ज नहीं की गई। अंततः थक-हारकर परिवार ने मीडिया का सहारा लिया।

राज के पिता हीरालाल ने बताया कि उनके बेटे का तीन महीने से कोई सुराग नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा परिवार पूरी तरह टूट चुका है, समझ नहीं आ रहा बेटा किस हाल में होगा। पुलिस ने भी ढाई महीने बाद जाकर रिपोर्ट दर्ज की है।”

गुमशुदगी का है मामला ढाई महीने तक थाना के चक्कर काटता रहा बेबस पिता

तीन महीने से लापता है 19 वर्षीय राज, बेबस पिता हीरालाल की आंखें अब भी दरवाज़े पर टिकी हैं — “क्या मेरा बेटा कभी लौटेगा?”

भोपाल, मध्य प्रदेश — एक बाप की पुकार, एक परिवार का टूटा दिल और एक जवान बेटा जो तीन महीने से कहीं गुम है। ये कहानी है भोपाल जिले के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के गांव इमलिया की, जहां हीरालाल का 19 वर्षीय बेटा राज अचानक घर से लापता हो गया। तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन न तो बेटे का कोई सुराग मिला और न ही प्रशासन ने समय पर मदद की।

राज के पिता हीरालाल बताते हैं, “हमने हर जगह बेटे को ढूंढा, हर दरवाज़ा खटखटाया। लेकिन पुलिस ने हमारी बात को गंभीरता से लेना तो दूर, रिपोर्ट तक लिखने में ढाई महीने का समय लगा।” इतने समय में कौन जानता है, राज किस हाल में होगा? ज़िंदा भी है या नहीं — यह सोचकर मां की हालत बिगड़ रही है और पूरा परिवार सदमे में है।

गांव वालों का भी कहना है कि राज एक शरीफ और सीधा-सादा लड़का था, न किसी से दुश्मनी, न कोई झगड़ा। फिर अचानक इस तरह गायब हो जाना, किसी साज़िश से कम नहीं लगता। परिवार को शक है कि बेटे के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है।

अब थक-हार कर हीरालाल ने मीडिया और जनता से गुहार लगाई है — “कृपया कोई भी इंसान जिसे मेरे बेटे राज के बारे में कोई भी जानकारी हो, वह मुझसे संपर्क करे। हो सकता है आपकी एक कॉल मेरे बेटे की ज़िंदगी बचा ले।”

हीरालाल ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उनके बेटे राज के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 8253081413।

पता: हीरालाल, गांव इमलिया, थाना सुखी सेवनिया, जिला भोपाल, मध्य प्रदेश – 462010

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img