झाँसी जिले के बबीना थाना परिसर में मंगलवार को 21,000 लीटर अवैध शराब को नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की गई। यह विनष्टीकरण न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय संख्या 02, जनपद झाँसी के आदेशानुसार किया गया। प्रशासन द्वारा जब्त शराब को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया जा सके।
इस कार्रवाई में वर्ष 2009 से 2023 तक दर्ज 263 मामलों से संबंधित जब्त शराब को विधिसम्मत रूप से नष्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने और जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम की निगरानी में यह विनष्टीकरण अभियान संपन्न हुआ। इस टीम में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे: गोपेश तिवारी – अपर नगर मजिस्ट्रेट, जनपद झाँसी, आलोक कुमार – सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर, जनपद झाँसी, राजपति – जेष्ठ अभियोजन अधिकारी, जनपद झाँसी, मनोज कुमार श्रीवास्तव – आबकारी निरीक्षक, जनपद झाँसी, संतोष कुमार अवस्थी – प्रभारी निरीक्षक, थाना बबीना, माजिद खान – हेड मुहर्रिर, थाना बबीना
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने के लिए इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस या आबकारी विभाग को दें, जिससे जिले को पूरी तरह नशामुक्त बनाया जा सके।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट