Sunday, October 26, 2025
4.6 C
London

पीलीभीत में प्लॉट के नाम पर 3.60 लाख की ठगी — जमीन निकली किसी और की, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी!

पीलीभीत/सुनगढ़ी।
जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को 100 गज के प्लॉट के नाम पर ₹3,60,100 की ठगी का शिकार बनाया गया। जमीन किसी और की निकली और जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

मामला ग्राम बरहा के पास ज्ञान स्थली लाइन्स स्कूल के पीछे की जमीन से जुड़ा है। पीड़ित के अनुसार, अजय कुमार पुत्र कृष्णपाल, कृष्णपाल पुत्र फुकनी प्रसाद, बालक राम पुत्र मुलचन्द, पप्पू पुत्र अजुद्दी और गुड्डू पुत्र श्यामाचरण ने 4300 रुपये प्रति वर्गगज की दर से प्लॉट बेचने का सौदा किया था।

सौदा तय होने के बाद पीड़ित ने कुल ₹3,60,100 अदा किए — जिसमें ₹2,33,500 नकद और ₹1,20,600 ऑनलाइन (जन सेवा केंद्र के माध्यम से अजय कुमार के खाते में) ट्रांसफर किए गए।

लेकिन जब रजिस्ट्री कराने की बात आई, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। बाद में पड़ोसियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त जमीन वास्तव में अभय कुमार कटियार पुत्र चिंतामणि कटियार निवासी ग्राम पकड़िया नौगवा थाना मुनादी, जिला पीलीभीत की है।

यानी सौदा फर्जी निकला और आरोपी किसी और की जमीन बेचने का षड्यंत्र रच चुके थे।

जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने खुलेआम धमकी दी —

“हम लोग ठगी का ही काम करते हैं, यहां से भाग जाओ, वरना जान से मार देंगे और लाश गायब कर देंगे।”

पीड़ित ने थाना सुनगढ़ी में लिखित शिकायत दी है, जिसमें आरोपियों पर धोखाधड़ी, ठगी, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से भोले-भाले ग्रामीणों को सस्ते प्लॉट के नाम पर ठग रहा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्य आरोपी:

1. अजय कुमार पुत्र कृष्णपाल

2. कृष्णपाल पुत्र फुकनी प्रसाद

3. बालक राम पुत्र मुलचन्द

4. पप्पू पुत्र अजुद्दी

5. गुड्डू पुत्र श्यामाचरण

ठगी की रकम: ₹3,60,100/-
घटना स्थल: ग्राम बरहा, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत
मांग: आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए।

पीलीभीत: पुत्तू लाल ने मीडिया को बताया — “हमारे ससुर बालक राम ने बच्चों पर जादू-टोना करवा रखा है।”

Hot this week

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

Topics

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

रूपेश कुमार की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

सोशल मीडिया के माध्यम से रूपेश छूना चाहते हैं...

वाराणसी से लापता किशोर! परिवार बेहाल, तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रामरायपुर अकेलवा गांव से...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img