Sunday, October 26, 2025
5.6 C
London

30 वर्षीय विवाहित महिला रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, मां ने लगाई पुलिस से गुहार

खीरी। थाना पड़वा क्षेत्र के ग्राम मोहनदासपुरवा निवासी फूल कुमारी पत्नी प्रसाद ने अपनी विवाहित पुत्री के लापता होने की शिकायत थाना प्रभारी निरीक्षक को दी है।

प्रार्थिनी के अनुसार, उसकी पुत्री मेना देवी (उम्र करीब 30 वर्ष) पत्नी सरवन को 17 अक्टूबर 2025 दोपहर करीब 1 बजे कुछ ग्रामीणों ने बहला-फुसलाकर कहीं छिपा दिया है। परिजनों द्वारा कई जगह तलाश करने के बाद भी मेना देवी का कहीं कोई पता नहीं चल सका है।

फूल कुमारी ने बताया कि विपक्षी गांव के लोग उसकी बेटी को गायब करने में शामिल हैं। वहीं, घर पर मेना देवी की 8 वर्ष की बेटी अकेली रह गई है, जिससे परिजन बेहद चिंतित हैं।

थाने में दिया प्रार्थना पत्र इस प्रकार है

सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना पड़वा जनपद खीरी।
महोदय
निवेदन है कि प्रार्थीनी फूल कुमारी पत्नी प्रसाद
ग्राम मोहन दास पूर्व मंजर रामनगर बगहा थाना पड़वा खीरी की मूल निवासी हैं जो प्रार्थी की पुत्री मेना देवी पति सरवन उम्र करीब 30 वर्ष की जिनको शराब पानी दी दिनांक 17/10/2025 को दोपहर करीब 1:00 में पत्नी बिहार वह शांति पुत्री बिहार निवासी ग्राम के जो प्राथनी की पुत्री को विपक्षी गांव वाले मिलकर कही छिपा कर रखे है कभी तलाश करने पर कही किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही है तथा एक लड़की 8 वर्ष की जो घर पर है

अतः श्री मान जी से निवेदन है आवश्यक कारवाही करने की कृपा करे.
प्राथनी फूल कुमारी पत्नी प्रसाद निवासी ग्राम मोहन दसपुरवा थाना पडुआ खीरी
मोबाइल नंबर 7234869703

प्रार्थिनी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी पुत्री की जल्द से जल्द तलाश की जाए और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img