Sunday, October 26, 2025
5.6 C
London

दिल्ली AIIMS से 35 वर्षीय महिला रहस्यमयी तरीके से लापता — बिहार के कटिहार से आई थी इलाज कराने!

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2025 |
दक्षिण दिल्ली के हौज़ खास थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज गुमशुदगी का मामला सामने आया है। बिहार के कटिहार ज़िले की रहने वाली 35 वर्षीय अंगुस्ता खातून (Angusta Khatun) नामक महिला AIIMS हॉस्पिटल, राजकुमारी OPD से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मनोवर आलम, पिता अलीम, निवासी धपरसिया पंचायत, चौकी हरिपुर, अंचल कदवा, दुर्गागंज, ज़िला कटिहार (बिहार) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 17 अक्टूबर 2025 की सुबह अपनी पत्नी को राजकुमारी OPD, AIIMS हॉस्पिटल में दिखाने लाए थे।

उन्होंने बताया कि— “मैं अपनी पत्नी को ग्राउंड फ्लोर OPD सेक्शन में छोड़कर रिपोर्ट लेने के लिए 5वीं मंज़िल पर गया था। जब करीब सुबह 8:30 बजे वापस नीचे लौटा, तो मेरी पत्नी वहाँ से गायब थी। आसपास अस्पताल परिसर में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।”

गुमशुदा महिला अंगुस्ता खातून का हुलिया इस प्रकार बताया गया है:

ऊंचाई: लगभग 5 फीट 2 इंच

रंग: सांवला

चेहरा: गोल

पहचान: गुलाबी रंग का सूट-सलवार पहने हुए थीं

मानसिक स्थिति: मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई गई है

इस घटना की रिपोर्ट हेड कॉन्स्टेबल रेखा (PIS No. 28090459) द्वारा जनरल डायरी नंबर 0ΥΛΑ में दर्ज की गई।
मामले की जांच HC मुकेश (नं. 1614/SD, मोबाइल नं. 9868571680) को सौंपी गई है।

दिल्ली पुलिस ने लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है और अस्पताल परिसर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि महिला कहीं आसपास भटक गई हो सकती हैं या किसी ने बहला-फुसलाकर ले गया हो।

थाना हौज़ खास ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को अंगुस्ता खातून (उम्र 35 वर्ष) के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत 9868571680 या थाना हौज़ खास में संपर्क करें।जो भी इनकी जानकारी देगा या हमें सूचना देगा उसको 10000 का ईनाम दिया जाएगा

फोन नंबर शिकायतकर्ता: 62990-49207
मामला दर्ज करने की तारीख: 19 अक्टूबर 2025, समय 15:40 बजे
अपील:
अगर आप या आपके परिचितों ने AIIMS, सफदरजंग रोड या आसपास के इलाकों में इस हुलिए की महिला को देखा हो, तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचना दें। एक परिवार अपनी सदस्य की तलाश में परेशान है

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img