Monday, August 4, 2025
16.2 C
London

6 महीने की गर्भवती पत्नी 8 साल की बेटी को लेकर निक्कू संग हुई फरार, बेबस पति ने थाने में दी शिकायत

अररिया (बिहार)। इंसानी रिश्तों पर से विश्वास तो तब टूटता है जब किसी का अपना ही सब कुछ उजाड़ दे। कुछ ऐसा ही दर्द झेल रहा है अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राघवपुर पचीरा गांव का एक गरीब मजदूर प्रकाश ऋषि, जिसकी छह महीने की गर्भवती पत्नी अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। पत्नी के लापता होने के पीछे गांव के ही कुछ लोगों की साजिश बताई जा रही है, जिन्होंने एक खुशहाल घर को तबाह कर दिया।

प्रकाश ऋषि ने मीडिया को बताया कि जुलाई 2024 में उसकी शादी शिवानी नामक युवती (उम्र 26 वर्ष) के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद कुछ महीने तक सब कुछ सामान्य चला, लेकिन अचानक 5 मई 2025 में उसकी पत्नी शिवानी गायब हो गई। प्रकाश ने बताया कि उसकी पत्नी उस समय छह महीने की गर्भवती थी और उसे यह भी नहीं मालूम कि वह अब किस हाल में होगी।

गांव के ही निक्कू और रीना देवी पर गंभीर आरोप

प्रकाश का आरोप है कि गांव के ही निक्कू नामक युवक और उसकी पत्नी रीना देवी ने मिलकर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा दिया। उसने यह भी बताया कि एक अज्ञात युवक के साथ उसकी पत्नी को देखा गया था, जो संभवतः उसे कहीं दूर ले गया है। यह सब एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होता है।

थाने में शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई

प्रकाश ने बताया कि 6 मई 2025 को ही उसने रानीगंज थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी थी, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उसकी पत्नी का कोई पता नहीं चल पाया है और न ही किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है।

बेटी ‘मौसम’ हर रात मां को पुकारती है

पीड़ित पति ने रोते हुए बताया कि उसकी आठ साल की बेटी मौसम कुमारी हर रात मां को पुकारते हुए सोती है। घर का माहौल पूरी तरह गमगीन और बिखरा हुआ है। एक ओर मां गायब है और दूसरी ओर एक पिता जो मजदूरी करके किसी तरह बच्चों का पेट भर रहा है, वो हर रोज टूट रहा है।

पत्नी की तलाश में रोहतक तक भटका, नहीं मिली कोई खबर

प्रकाश ऋषि वर्तमान में हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन के आसपास मजदूरी कर रहा है। उसने बताया कि पत्नी की तलाश में वह बिहार से हरियाणा तक आया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा। उसे डर है कि कहीं उसकी पत्नी को जबरन किसी गलत काम में न धकेल दिया गया हो।

मीडिया और प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार

बेबस पति ने मीडिया और प्रशासन से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को सही-सलामत खोजकर घर पहुंचाया जाए। साथ ही जिन लोगों ने इस साजिश में हाथ बँटाया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी उसकी पत्नी शिवानी के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया 7206833727 नंबर पर संपर्क करें।

क्या है पूरा मामला

बिहार: गर्भवती पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप, पीड़ित पति ने लगाई मदद की गुहार

अररिया (बिहार)। जिला अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के राघवपुर पचीरा गांव निवासी प्रकाश ऋषि ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी शिवानी (उम्र 26 वर्ष) को शादी के महज एक दिन बाद ही बहला-फुसला कर भगा लिया गया। पीड़ित पति के अनुसार, शादी जुलाई 2024 को हुई थी और अगले 6 महीने में उसकी पत्नी गायब हो गई।

प्रकाश ने बताया कि इस मामले में उसने तुरंत थाना में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका है। उसने आरोप लगाया कि निक्कू नामक युवक और उसकी पत्नी रीना देवी ने उसकी पत्नी को भगाने में मदद की है। वहीं, एक अन्य अज्ञात युवक पर भी शक जताया गया है, जो शिवानी को लेकर कहीं फरार हो गया है।

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी छह महीने की गर्भवती है और उसे यह भी नहीं मालूम कि वह किस हाल में और कहां है। साथ ही, उसकी आठ वर्षीय बेटी मौसम कुमारी भी लगातार मां को याद कर रही है। प्रकाश ने रोते हुए कहा कि वह मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और उसने ज्यादा पढ़ाई भी नहीं की।

प्रकाश ऋषि इस समय काम के सिलसिले में हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर हैं और उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी की तलाश में रोहतक तक आ चुका है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

प्रकाश ने मीडिया और प्रशासन से अपील की है कि उसकी पत्नी को जहां भी देखा जाए, उसे सही-सलामत घर पहुंचाया जाए। यदि किसी को उसकी पत्नी शिवानी के बारे में कोई जानकारी मिले तो इस मोबाइल नंबर 7206833727 पर संपर्क करें।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img