खगड़िया। रानी शकरपुरा निवासी राधा देवी और मनीष तिलक का 6 वर्षीय बेटा 28 नवंबर दोपहर करीब 1 बजे खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पीछे के क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। घटना के बाद परिजन बदहवासी में बच्चे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
परिवार मूल रूप से 8/0 दाउतर चौधरी, वार्ड नंबर 11, रानी शकरपुरा, खगड़िया, बिहार—851204 में रहता है। परिजनों ने बताया कि बच्चा अपना और माता-पिता का नाम तथा पता साफ-साफ बता लेता है, लेकिन अचानक उसके गायब हो जाने से पूरे इलाके में चिंता का माहौल है।
राधा देवी और मनीष तिलक ने बताया कि बच्चे को आसपास काफी देर तक खोजा गया, रेलवे परिसर के हर कोने में तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस स्टेशन व रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम भी आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है।
परिवार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले या उसे कहीं देखा हो, तो तुरंत मोबाइल नंबर 8235577326 पर संपर्क करें। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा काफी मिलनसार है और किसी के साथ भी आसानी से चला जाता है, यही चिंता और बढ़ा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन के आसपास अक्सर भीड़ लगी रहती है, ऐसे में बच्चे का अचानक गायब हो जाना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कई बिंदुओं पर जांच जारी है।
—



