Sunday, August 3, 2025
20.3 C
London

फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, संस्था का 75वां स्थापना दिवस: प्राo स्वाo केंद्र मोरनी में सर्विकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मोरनी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FPAI) की संस्था अपनी 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया और सर्विकल कैंसर की जानकारी और सतर्कता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सागर जोशी, मेडिकल अफसर इंचार्ज, प्राइमरी हेल्थ सेंटर मोरनी, ने किया। उन्होंने संस्था के 75 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं और इसके निरंतर स्वास्थ्य सुधार प्रयासों की सराहना की।

संस्था के जनरल मैनेजर, मनोज गर्ग, ने FPAI के उद्देश्यों और पिछले 75 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद, मुख्य अतिथि डॉ. रेणु चक्रवर्ती, एक प्रमुख गयनोकोलॉजिस्ट, ने सर्विकल कैंसर की पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. चक्रवर्ती ने सर्विकल कैंसर की जल्द पहचान, टीकाकरण, नियमित पाप स्मीयर और वीआईए परीक्षण तथा स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित धर्मवीर गौतम ने संस्था द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। सभी सेवा प्रदाताओं एनम पूनम, सुषमा, हेल्थ इंस्पेक्टर स्वरूप सिंह व अन्य स्टाफ ने सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सेवा प्रदाताओं ने सर्विकल कैंसर से संबंधित अपने प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। सत्र का समापन राशि अदलखा, फाइनेंसियल एडवाइजर, ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, संस्था का यह कार्यक्रम एक सफल पहल साबित हुआ, जिससे सेवा प्रदाताओं की जानकारी में वृद्धि हुई और समुदाय में भी सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img