Sunday, October 26, 2025
10.2 C
London

सूरत में काम की तलाश में आया 16 वर्षीय किशोर रहस्यमय तरीके से लापता, पूरा परिवार तलाश में!

सूरत, 14 मई 2025 | विशेष संवाददाता
गुजरात के सूरत शहर में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब बिहार से काम की तलाश में आया 16 वर्षीय किशोर साजिद नदाफ अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। यह मामला तब सामने आया जब बुधवार दोपहर करीब 2 बजे उसका कोई सुराग नहीं मिला और वह फैब्रिकेशन कंपनी के नजदीक से अचानक गायब हो गया।

साजिद, जो बिहार के मधुबनी जिले के खोजरी इलाके के पास भेजा गांव का रहने वाला है, हाल ही में अपने मौसा इम्तियाज़ खान के साथ गुजरात के सूरत शहर के उधना उद्योग नगर, 6 नंबर गली, उदना स्टेशन के पास आया था। दोनों 5 मई 2025 को ही बिहार से आए थे और फैब्रिकेशन कंपनी में सिलाई के काम की तलाश कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, साजिद गुस्से में नाराज़ होकर दोपहर के वक्त कहीं चला गया। तब से लेकर अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है। शाहिद के पिता फिरोज बिहार में ही हैं और अपने बेटे के अचानक लापता हो जाने की खबर सुनकर सदमे में हैं। परिवार ने बताया कि साजिद को पढ़ना-लिखना थोड़ा बहुत आता है और वह सामान्य रूप से हिंदी बोल सकता है।

पूरे परिवार में खलबली
साजिद के गुम हो जाने के बाद परिवार में चिंता का माहौल है। घर के लोगों ने बताया कि लड़का शांत स्वभाव का था, नई जगह पहली बार कमाने गया था।

लड़के के लापता होने के बाद अभी तक स्थानीय पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस में शिकायत करेंगे है, अभी तक हम अपने रिश्तेदारों में और परिचितों में ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन परिवार को किसी अनहोनी की चिंता सता रही है।

शाहिद के बारे में जानकारी देने पर इनाम की घोषणा संभव
इम्तियाज़ और फिरोज खान और परिवार ने गुहार लगाई है कि अगर किसी को साजिद के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या उनके नंबर पर संपर्क करें।
6353928847
9736954535

क्या हुआ उस दोपहर?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या साजिद खुद भागा है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ?
इस सवाल का जवाब जानना ना सिर्फ परिवार के लिए ज़रूरी है

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img