खगड़िया। परबत्ता थाना क्षेत्र के इन्द्ररा नगर, रूपीहली वार्ड संख्या-15 में पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग और फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने महिला थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवक सहित चार लोगों पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित विपिन कुमार ने बताया कि वह चंडीगढ़ में राजमिस्त्री का काम करता है। घटना के दिन, 7 अगस्त 2025 को दोपहर करीब तीन बजे उसकी पत्नी रानी कुमारी (23) दो बच्चों को साथ लेकर अचानक घर से चली गई। आरोप है कि वह गांव के युवक दीपू कुमार (25) से लंबे समय से प्रेम प्रसंग में थी।
विपिन कुमार ने शिकायत में कहा कि दीपू कुमार, उसके पिता प्रदीप सिंह (45), मां रीना देवी (40) और भाई रणवीर कुमार (18) ने मिलकर पत्नी को जेवरात और नगदी समेत भगा दिया। पति का कहना है कि पहले भी पंचायत में इस मामले को लेकर ग्रामीण पंचों के बीच सुनवाई हुई थी, लेकिन उसके बाद भी पत्नी का यह रिश्ता जारी रहा।
पीड़ित के मुताबिक, वह घटना के समय बाहर काम कर रहा था और उसकी मां घर पर अकेली थी। परिवार को भी घटना की जानकारी एक दिन बाद मिली। बताया जाता है कि पत्नी पहले भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अजनबियों से दोस्ती कर चुकी है और मौका पाकर फरार हो गई। पति का आरोप है कि इस बार पत्नी को भगाने में तीन अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट




