गाजियाबाद के मसूरी में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में गर्म तेल की कढ़ाही पलटने से तीन लोग झुलस गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
मसूरी के मिसलगढ़ी में रहने वाले अमन और मनोज कुमार हाल ही में मोदीनगर के बखरवा गांव में दोस्त की शादी में गए थे। वहां डीजे बंद करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसे उस समय शांत करा दिया गया था।
शुक्रवार शाम अमन अपनी ठेली पर जलेबी बना रहा था, तभी मनोज वहां पहुंचा और पुरानी बात को लेकर फिर से गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ते ही दोनों में हाथापाई हो गई, जिसके दौरान गर्म तेल की कढ़ाही पलट गई। खौलता तेल अमन, मनोज और पास खड़े प्रवीण के ऊपर गिर गया, जिससे तीनों झुलस गए।
गाजियाबाद तेल कढ़ाही हादसा: पीड़ित परिवार ने दी जान की सुरक्षा की गुहार, निष्पक्ष जांच की मांग
गाजियाबाद: मसूरी इलाके में तेल कढ़ाही पलटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने असली दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनके कमाने वाले भाई अमन को ही गिरफ्तार कर लिया। अब परिवार को धमकियां भी मिल रही हैं, जिससे वे डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
परिवार का आरोप
परिजनों ने बताया कि अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सोमवार को वे उसे रिहाई पर घर ले आए और घर से ही इलाज कराया। बुधवार को जब उन्होंने अपनी ठेली लगाई, तो मनोज के परिवार की ओर से धमकियां मिलने लगीं। परिजनों के अनुसार, बुधवार रात 9 बजे मनोज की मां ने धमकी दी कि “मेरा बेटा ठीक हो जाएगा, लेकिन तुझे नहीं छोड़ेंगे, जान से मार देंगे।”
निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग
पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मनोज के परिवार की होगी।




