गौतम बुद्ध नगर।
विद्यानगर क्षेत्र की रहने वाली पूजा ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूजा का कहना है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लोभी हैं और पिछले कई वर्षों से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं।
पूजा ने बताया कि उसकी शादी को लगभग 9 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन शुरुआत से ही पति पंकज और ससुराल पक्ष द्वारा लगातार गाड़ी, सोना और नकदी की मांग की जाती रही। जब वह इन मांगों को पूरा नहीं कर पाई, तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
इस समय पूजा पिंक सिटी 2, विद्यानगर (जिला गौतम बुद्ध नगर) में एक किराए के मकान में रह रही है। उसका कहना है कि वह पिछले 6 से 7 महीने से किराए के घर में अकेली रह रही है, मगर अब मकान मालिक भी उसे घर खाली करने की धमकी दे रहा है।
पूजा ने बताया कि उसका पति पंकज उसे छोड़कर कहीं चला गया है और उनकी बेटी को भी अपने साथ ले गया है। पूजा का कहना है कि पति और ससुराल पक्ष दहेज न मिलने पर अक्सर धमकियाँ देते हैं — “गाड़ी लाओ, सोना लाओ, वरना घर से निकाल देंगे या जान से मार देंगे।”
पीड़िता ने कहा कि अब वह न्याय की गुहार लेकर अधिकारियों के दरवाज़े पर पहुँची है। पूजा ने महिला थाने और जिला प्रशासन से अपील की है कि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, बच्ची को वापस दिलाया जाए और ससुराल पक्ष पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूजा एक सीधी-सादी महिला है जो पिछले कुछ महीनों से आर्थिक और मानसिक रूप से बेहद परेशान है। आसपास के लोगों ने भी उसके साथ हुए अन्याय की पुष्टि की है।
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन पूजा को न्याय दिला पाएगा या फिर यह मामला भी अन्य दहेज उत्पीड़न की घटनाओं की तरह फाइलों में दब जाएगा।




