Monday, October 27, 2025
11 C
London

जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक

जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप देवघर जिले के जसीडीह में भीषण आग लगने से 12 होटल और दुकानें जलकर खाक हो गयीं. आग लगने की वजह से जसीडीह बाजार में 12 घंटे बिजली ठप रही. 4 घंटे तक आवागमन भी ठप रहा.देवघर, आशीष/निषिद्ध : देवघर के जसीडीह चकाई मोड़ के पास भीषण आग में 12 होटल जलकर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी तेज उठ रहीं थीं कि दूर से ही इसे देखा जा सकता था. घटना शुक्रवार की रात करीब 10:25 बजे हुई. अगलगी में फुटपाथ पर चल रहे 12 होटल और गुमटी पूरी तरह से जलकर राख हो गये.4 दमकल गाड़ियों ने रात 2 बजे आग पर काबू पाया
जैसे ही लोगों ने आग देखी, अपने स्तर से उसे बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. आग बुझने की बजाय और फैलने लगी. इसी दौरान अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही आधे घंटे में दमकल वाहन पहुंचे और अग्निशमनकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. एक-एक कर 4 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और देर रात करीब 2 बजे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इन लोगों के होटल और दुकानों में लगी आग
अगलगी की इस घटना में एक होटल में गोपालपुर निवासी दशरथ दास की स्कूटी रखी थी. स्कूटी भी जलकर खाक हो गयी. आग में चमारीडह निवासी कुलदीप मोदी, संताली के रोहित कुमार, शंभु बर्णवाल, सोनू कुमार, राहुल कुमार, संजय रमानी, रतन राम, जोगी राम, रतनपुर के बुल्लू यादव, कुंजीसार के झगरू पंडित, झाझा निवासी श्रवण कुमार तुरी, बदनाटिल्हा के कारू राम, रंजीत कुमार, सियाराम राय के होटल जल गये हैं. रिक्शा दुकान और पान गुमटी भी जलकर राख
उज्ज्वल दुबे की रिक्शा दुकान और टुनटुन मोदी की पान गुमटी भी जल गयी है. दुकानदारों का कहना है कि आग लगने की इस घटना में कुल 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. होटल में रखे बर्तन, कुर्सी, टेबल, राशन पूरी तरह से जल गये. आसपास के लोगों का कहना है कि जमीन पर कब्जा करने की साजिश के तहत दुकानों और होटलों को साजिश के तहत जलाया गया है. देर रात तक घटनास्थल पर मुस्तैद रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई उदय कुमार सिंह, एएसआई अजित कुमार तिवारी, शशिभूषण राम पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. पुलिस बल देर रात तक घटनास्थल पर मुस्तैद रहा. कोई अनहोनी न हो, इसलिए जसीडीह बाजार की बिजली काट दी गयी. अगलगी की वजह से जसीडीह बाजार में 12 घंटे बिजली ठप
आग लगने की घटना के बाद बिजली काटे जाने की वजह से करीब 12 घंटे तक जसीडीह बाजार में अंधेरा छाया रहा. घटना में कई बिजली के खंभे और तार भी जल गये हैं. बड़ी अनहोनी को टालने के लिए बिजली काटने का फैसला लिया गया. इतना ही नहीं, देर रात करीब 4 घंटे तक जसीडीह के चकाई मोड़ के रास्ते से आवागमन बाधित रहा

ई खबर के लिए सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट l

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img