Saturday, August 2, 2025
20.8 C
London

प्रेमजाल, ब्लैकमेल और गुमशुदगी की रहस्यमयी कहानी – पति सुधीर कुमार लापता, पत्नी किरन यादव का आरोप विपक्षियों पर

गुड़गांव, जून 2025
गुड़गांव थाना शिवाजी नगर क्षेत्र में रहने वाली किरन यादव (27 वर्ष) ने अपने पति सुधीर यादव (27 वर्ष) की गुमशुदगी को लेकर एक बेहद संगीन मामला उजागर किया है। उन्होंने अपने पति को प्रेमजाल में फंसा कर ठगने, ब्लैकमेल करने और अब उन्हें अगवा कर लेने के गंभीर आरोप अवनीश तिवारी, उसकी पत्नी रुचि तिवारी, और उनके दो बच्चों आयुषी व आर्यन पर लगाए हैं।

शादी से पहले की ठगी की शुरुआत

🧾 अचानक हुई धमकी और फिर गुमशुदगी

1 जून 2025 को, दोपहर 12 बजे, अवनीश तिवारी खुद सुधीर यादव के घर (शिवाजी नगर, गुड़गांव) पहुंचा। उस वक्त घर पर सुधीर के छोटे भाई सूरज और महेंद्र थे, जबकि पिता राजेश यादव फैक्ट्री में थे। अवनीश ने घर पर मौजूद लोगों को धमकी दी।
इसके अगले ही दिन, 2 जून 2025 को, सुधीर यादव अपनी पत्नी किरन यादव को हरिद्वार से लाने के लिए निकले। वह गुड़गांव शिवाजी नगर बस स्टैंड पर पहुंचे, लेकिन सुबह 10:46 बजे के बाद उनका फोन बंद हो गया और तब से आज तक उनका कोई पता नहीं चला।

🧩 शिकायत, साजिश और संदिग्ध प्रेम जाल

किरन यादव ने अपने पति की गुमशुदगी की FIR थाना शिवाजी नगर में दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। किरन का आरोप है कि अवनीश और रुचि तिवारी गुड़गांव सेक्टर 10A पटौदी चौक पर किराए के मकान में रहते हैं, और वही इस साजिश के केंद्र में हैं।

किरन के अनुसार, रुचि तिवारी ने सुधीर को प्रेम जाल में फंसा कर उनसे पैसे ठगने शुरू किए, और अब पूरी तरह से उसे अपने जाल में फंसा लिया है। इतना ही नहीं, सुधीर ने 2 साल पहले एक ऑटो खरीदी थी, जिसका खर्च उन्होंने उठाया लेकिन रुचि तिवारी के नाम पर करा दिया गया।

जब किरन यादव ने ऑटो पार्किंग स्थल पर पूछताछ की, तो वहां रुचि तिवारी ने बताया कि सुधीर उसका भतीजा है और छुट्टी पर गया है, जबकि पुलिस के सामने रुचि ने कबूल किया कि वह और सुधीर 5 सालों से रिश्ते में हैं।

पुलिस की चुप्पी और परिवार की अपील

इस पूरे मामले में, किरन यादव का आरोप है कि पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है और आरोपियों के प्रभाव के चलते मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। सुधीर के माता-पिता और पत्नी लगातार तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।

जनता से अपील

जिस किसी को भी सुधीर यादव के बारे में कोई जानकारी हो, कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
📞 8871022710 (ई-खबर मीडिया संपादक)

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img