भोजपुर, आरा (बिहार), 3 जुलाई 2025
जिला भोजपुर थाना उदन्वत नगर ग्राम सुरनी पोस्ट कसाप से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक मामूली स्कूल की घटना के बाद 30 वर्षीय महिला पुतुल देवी पर कथित रूप से उनके पड़ोसी युवक द्वारा मारपीट की गई। पुतुल देवी को इस घटना में गंभीर चोट आई और वह करीब चार घंटे तक बेहोश रहीं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अब तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।
घटना का विवरण
शिकायतकर्ता पुतुल देवी, पति राजू पंडित (पेशे से राजमिस्त्री), ने बताया कि 3 जुलाई को शाम 4 बजे उनकी 11 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी और पड़ोसी महेंद्र पंडित की बेटी चुलबुली, जो कि एक ही स्कूल में पढ़ती हैं, स्कूल में मौजूद थीं।
स्कूल में एक शिक्षक ने खुशी से कहा कि वह स्कूल का गेट बंद कर दे। उस समय चुलबुली स्कूल के अंदर ही थी। कुछ ही मिनटों बाद शिक्षक ने फिर से कहा कि गेट खोल दिया जाए, जिस पर खुशी ने गेट खोल दिया और चुलबुली बाहर निकल गई।
इस छोटी-सी बात पर चुलबुली के पिता महेंद्र पंडित और उनका 19 वर्षीय बेटा शिवम आगबबूला हो गए। पुतुल देवी का आरोप है कि शिवम ने आकर उन्हें गाली-गलौज की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की की।
महिला को लगी गंभीर चोटें
पुतुल देवी को कथित हमले में बेहोशी आ गई। परिवार के अनुसार, वह लगभग चार घंटे तक अचेत अवस्था में पड़ी रहीं। और यह भी बताया गया कि वह 3 महीने से गर्भवती थी इस दौरान घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
थाने में शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
पीड़िता और उनके पति ने उदन्वत नगर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने न तो उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया, न ही आवेदन स्वीकार किया।
राजू पंडित ने कहा, “मैं मजदूरी करता हूं और अक्सर घर से बाहर रहता हूं। अगर पुलिस अब भी कार्यवाही नहीं करेगी तो ये लोग मेरी पत्नी पर बार-बार अत्याचार करते रहेंगे।”
प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता पुतुल देवी और उनके पति ने जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।