गुजरात के वापी जिले में रहने वाले लाल जी ने अपनी प्रेमिका रागिनी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लाल जी मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं और पिछले छह वर्षों से वापी में अपने मौसा के पास रह रहे थे। उनका कहना है कि दो-तीन साल पहले उनकी मुलाकात रागिनी से हुई थी, जो वालसाड थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनके पिता का नाम मुन्ना बापी है।
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?
लाल जी के अनुसार, उनकी और रागिनी की दोस्ती व्हाट्सएप के जरिए हुई। बातचीत बढ़ी, इमोशनल कनेक्शन बना और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ में भविष्य के सपने देखे और शादी करने का भी फैसला किया।
घर बुलाकर मारपीट का आरोप
लाल जी का आरोप है कि जब शादी की बात आई, तो रागिनी ने उन्हें अपने घर बुलाया। लेकिन वहां पहुंचते ही रागिनी के पिता, मां और भाई ने उनके साथ मारपीट की। लाल जी का कहना है कि रागिनी ने पहले उनके दिल में मोहब्बत जगाई, उन्हें भरोसे में लिया और जब उन्होंने शादी की बात की, तो उनके परिवार ने उन्हें पीटकर भगा दिया।
अब भाई ने भी घर से निकाल दिया
इस पूरे मामले में अब एक और मोड़ आ गया है। लाल जी के भाई मुकेश ने भी उन्हें अपने घर से निकाल दिया है। अब लाल जी पूरी तरह से बेघर हो चुके हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे कहां जाएं।
रागिनी ने दिया धोखा?
अब लाल जी का कहना है कि रागिनी भी अपने परिवार के दबाव में आकर उनके साथ सारे रिश्ते तोड़ चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रागिनी ने उन्हें सिर्फ इस्तेमाल किया, भावनाओं से खेला और अब अकेला छोड़ दिया। लाल जी का सवाल है कि “आज के जमाने में प्यार की क्या कीमत रह गई है?”
क्या कहता है समाज?
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वाकई रागिनी ने लाल जी को धोखा दिया, या यह सिर्फ एकतरफा मोहब्बत थी? क्या समाज में प्यार के रिश्तों की अहमियत खत्म हो गई है? क्या प्रेम में भावनाओं का इस्तेमाल सिर्फ एक खेल बनकर रह गया है?
फिलहाल, इस मामले पर रागिनी या उनके परिवार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन लाल जी के दर्द और उनकी आपबीती ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आज के दौर में सच्चा प्यार सिर्फ एक धोखा बनकर रह गया है?