रिपोर्टर गांधीराम नाग ।
बस्तर/ छत्तीसगढ़
बालक आश्रम बारदा में किचन की गर्म तेल से जल गया छात्र। अधीक्षक की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे विद्यार्थी। गैर जिम्मेदारना के साथ अधिक्षक कर रहे ड्यूटी। अफरा तफरी में मेडिकल कालेज पहुंचा बालक। घटना के वक्त अधिक्षक था हास्टल से नदारद। मंडल संयोजक ने भी दिया गोलमोल जवाब।
बस्तर जिले की बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत बालक आश्रम बारदा में किचन की गर्म तेल से जल गया छात्र।बताया जा रहा था कि स्कूल छुट्टी होने के बाद छात्रावास अधीक्षक की नदारदगी हमेशा देखने को मिलती है जहां अधीक्षक छात्रावास में रात्रि विश्राम नहीं करते और कई तरह के किचन का काम बच्चों को संभालना पड़ता है जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई तो प्रभावित होती ही है साथ-साथ जोखिम भी बना रहता है इसके चपेट में आने से खाना बनाते समय छात्र किचन के गर्म तेल से जल गया जिसे अफरा तफरी में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा था कि छात्रावास अधीक्षक। सोनाधर गोयल की लापरवाही अक्सर प्रकाश में आते रहती है और छात्रावास के कार्य छोड़कर निजी कार्य में ज्यादा व्यस्त रहते हैं जिस वक्त छात्रावास में घटना घटी सोनाधर गोयल छात्रावास में नहीं था ऐसा बताया जा रहा है जिसे सहायक आयुक्त के संज्ञान में आने के बाद छात्रावास के जिम्मेदार पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहा गया है ।




