Saturday, April 19, 2025
14 C
London

पानी को तरसता गांव: पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीणों ने उठाई आवाज, बोले – अब मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र

उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी गणेश जख्वाल ने मीडिया से बात करते हुए अपने गांव की गंभीर जल समस्या को उजागर किया। उन्होंने बताया कि उनके गांव में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

गणेश जख्वाल ने बताया कि गांव में पानी की टंकी तो बनी है, मगर सप्लाई नहीं दी जा रही। उनका कहना है कि यह गांव के साथ भेदभाव है। शासन-प्रशासन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा सभी नागरिकों का अधिकार है और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। उन्होंने बताया कि वह पहले ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्हें मीडिया का सहारा लेना पड़ा, ताकि प्रशासन तक उनकी आवाज पहुंचे।

गांव में 18 से 19 परिवार रह रहे हैं, जो रोजाना पानी की कमी से जूझ रहे हैं। सड़कों, गलियों और अन्य सुविधाओं की भी हालत खराब है। गणेश जख्वाल का आरोप है कि अब तक जितने भी प्रधान बने हैं, उन्होंने गांव की उपेक्षा ही की है। ग्रामीण अब अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

आखिर क्या है पूरा मामला समझे विस्तार से

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में ग्रामीण पानी को तरस रहे, शासन-प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ गणेश जख्वाल बोले – अब मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र, मीडिया के जरिए उठाई आवाज

पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड: जहां एक ओर सरकारें गांवों को स्मार्ट बनाने और हर घर जल पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से गांव में लोग आज भी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। गांव के ही जागरूक नागरिक गणेश जख्वाल ने मीडिया से बात करते हुए गांव की वर्षों पुरानी समस्याओं को सामने लाकर शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

गणेश जख्वाल ने कहा, “हम आजादी के 75 साल बाद भी अपने गांव में पानी की एक व्यवस्थित सुविधा नहीं पा सके। हमारे गांव में वर्षों पहले एक पानी की टंकी तो बना दी गई, लेकिन उससे आज तक एक बूंद पानी भी ग्रामीणों को नहीं मिला। आखिर क्यों? क्या हमारा गांव इस देश का हिस्सा नहीं? क्या हम सिर्फ वोट देने के लिए जिंदा हैं?”

18 से 19 परिवार रोज झेल रहे हैं पानी की त्रासदी

उन्होंने बताया कि गांव में लगभग 18 से 19 परिवार हैं जो पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं। महिलाओं को दूर-दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। कई बार बूढ़े-बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी पानी लाने के लिए मजबूर होते हैं। यह दृश्य किसी सदी पुरानी पीड़ा की तरह लगती है, जबकि देश के कई हिस्सों में 24 घंटे जलापूर्ति की बात की जा रही है।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की शिकायत, नहीं मिली कोई राहत

गणेश जख्वाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद आज तक कोई अधिकारी गांव की सुध लेने नहीं आया। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “क्या यह पोर्टल सिर्फ दिखावे के लिए है? या फिर हमारी तरह के गांवों की आवाज वहां भी दबा दी जाती है?”

गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, प्रधानों ने नहीं दिया कोई ध्यान

गांव के विकास की बात करें तो स्थिति और भी चिंताजनक है। गणेश जख्वाल का कहना है कि गांव में न तो सड़कें ठीक हैं, न गलियों में पक्की नालियां हैं और न ही बच्चों के खेलने के लिए कोई मैदान। उन्होंने कहा, “आज तक जितने भी प्रधान हमारे गांव से चुने गए, उन्होंने सिर्फ चुनाव जीतने तक ही गांव की परवाह की। उसके बाद गांव की स्थिति जस की तस रही।”

गणेश जख्वाल का ऐलान – जल्द समाधान नहीं हुआ तो लिखेंगे मुख्यमंत्री को पत्र

गणेश जख्वाल ने दो टूक कहा कि यदि अब भी सरकार और प्रशासन नहीं जागा, तो वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को विस्तृत पत्र लिखकर गांव की दुर्दशा की जानकारी देंगे और पानी, सड़क जैसी सुविधाओं की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो वह धरने और आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।

“मीडिया ही अब आखिरी सहारा है” – गणेश जख्वाल

उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई नहीं सुनता तो मीडिया ही आम जनता की आवाज बनता है। इसीलिए उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से अपील की है कि उनके गांव की गंभीर समस्याओं पर ध्यान दिया जाए, ताकि गांव के लोग भी एक सामान्य और सम्मानजनक जीवन जी सकें।

Hot this week

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग से डेढ़ से दो लाख का नुकसान

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग...

Topics

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

युवा नेताओं को विधानसभा चुनाव में अवसर प्रदान करने हेतु निवेदन

सेवा में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार, नई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img