बारिश में कच्चे घर और सड़कों से परेशान, बच्चों के साथ कठिन हालात में जीवन
इटावा, उत्तर प्रदेश।
इटावा जिले के नगरी लालपुर गांव की रहने वाली बबली अपने छोटे-छोटे बच्चों और बड़े परिवार के साथ बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन बिता रही हैं। बबली अपने पति, तीन देवर और कुल 12 बच्चों के साथ एक कच्चे घर में रहती हैं।
परिवार के भरण-पोषण के लिए उनके देवर सनी गांव से बाहर जाकर काम करते हैं। आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि बारिश के दिनों में उनके घर में पानी भर जाता है, छत टपकने लगती है और बच्चों को सोने में परेशानी होती है। खाना बनाने में भी बबली को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
गांव की सड़कों का हाल भी बेहद खराब है। ज्यादातर सड़कें कच्ची हैं, नाली की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे बारिश के समय गलियों में कीचड़ और पानी भर जाता है। बबली का कहना है कि अब तक उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।
बबली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा,
“हमारा घर रहने योग्य नहीं रह गया है, बच्चों को बहुत मुश्किल होती है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमें एक पक्का मकान मिले ताकि हमारा परिवार सुरक्षित रह सके।”
गांव के लोग भी लंबे समय से सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे हैं और सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।