प्रार्थी ने थाना रखकर बिना में की शिकायत, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
कांगड़ा ( हिमाचल) दिनांक 21 फरवरी 2025:
स्थानीय निवासी सुखदेव पुत्र जगदीश चन्द ने थाना रखकर बिना में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सपना ने विश्वासघात कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता के अनुसार, सपना ने पहले तो पारिवारिक जीवन में प्रेमपूर्ण व्यवहार दिखाया, लेकिन बाद में उसके घर से लगभग 8-9 लाख रुपये के गहने और 40-50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई।
सुखदेव ने बताया कि दिनांक 21 फरवरी 2025 को सपना कुछ सामान लेने बाजार गई थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। शक होने पर सुखदेव ने अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया, तब उसकी भाभी रानी देवी ने जानकारी दी कि सपना ने किसी अंकित शर्मा नामक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, सपना ने शादी के समय और अन्य अवसरों पर उससे कई गहने लिए थे और उसकी मेहनत की कमाई भी हड़प ली। सुखदेव ने इस मामले में सपना के विरुद्ध धोखाधड़ी और चोरी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी:
सुखदेव पुत्र जगदीश चन्द
निवासी माय सरड़ वाई डार एस, तहसील रखकर बिना, जिला कांगड़ा ( हिमाचल)




