सम्भल: ग्राम हजरत थाना क्षेत्र की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे एक प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार बनाया गया है। महिला ने बताया कि उसने युनुस मलिक पुत्र श्री अख्तर हुसैन निवासी हरथला हिमगिरी थाना सिविल लाइन से एक प्लॉट 3.35 लाख रुपये में खरीदा था, जो मौजा हड्डी मिल के पास स्थित है।
महिला के अनुसार, प्लॉट की रकम में से 3,35,000 रुपये नकद दिए गए थे और इसके अलावा 50,000 रुपये प्लॉट के बयाने के रूप में युनुस मलिक के घर जाकर दिए गए। यह सारा लेन-देन जाकिर पुत्र अजीज, रोज़ व फारूख पुत्र आशिक अली तथा आरिफ पुत्र आशिक अली की मौजूदगी में हुआ था।
महिला ने जब प्लॉट का बैनामा कराने के लिए दबाव डाला तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे और बाद में साफ इनकार कर दिया। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो पहले एक सप्ताह का समय लेकर बहाना बनाया और फिर धमकी दी कि अगर दुबारा पैसा मांगा तो जान से मार देंगे।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी खुलेआम धमकी देते हैं कि उनका पुलिस में अच्छा रसूख है, वे कुछ नहीं कर सकते। महिला ने कई बार हरथला चौकी में शिकायत करने की कोशिश की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर अब वह आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी पहले से ही कई मामलों में लिप्त हैं और अब उसे भी 420 जैसी धारा के तहत ठग लिया गया है। पीड़िता ने प्रशासन और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।