Sunday, October 26, 2025
6 C
London

रात के अंधेरे में महिला के घर सेंधमारी, ₹85 हजार नकद और लाखों के गहने चोरी

गणेश तिवारी समेत पांच पर चोरी और जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बैकुंठपुर (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बीती रात एक महिला के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने घर में सेंधमारी कर ₹85,000 नकद और करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान महिला की पहचान हो जाने पर चोरों ने जान से मारने की नीयत से हमला भी किया।

पीड़ित राधा देवी, पति वीरेंद्र तिवारी, ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 16 अक्टूबर की रात करीब 3:15 बजे उन्हें घर के भीतर कुछ आवाज सुनाई दी। जब वे उठकर देखने गईं तो उन्होंने गणेश तिवारी, पिता स्व. देवनारायण तिवारी, निवासी शंकरपुर, को चार अन्य लोगों के साथ घर का सामान उठाकर भागते देखा।

राधा देवी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने आवाज दी और कहा कि “मैं सबको पहचान रही हूं”, तभी गणेश तिवारी ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर उन्होंने बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।

महिला के अनुसार चोरी गए सामान में नकद ₹85,000, सोने की एक जोड़ी बाली (कीमत ₹30,000), दो अंगूठी (₹16,500), दो सोने की चैन (₹87,000), और एक जोड़ी चांदी की पायल (₹8,000) के अलावा नए कपड़े भी शामिल हैं।

घटना की सूचना पीड़िता ने तत्काल डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, फोटो और वीडियो साक्ष्य जुटाए और पीड़िता को स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देने की सलाह दी।

थानाध्यक्ष बैकुंठपुर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है। मामले की जांच की जा रही है और नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

Hot this week

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

रूपेश कुमार की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

सोशल मीडिया के माध्यम से रूपेश छूना चाहते हैं...

Topics

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

रूपेश कुमार की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

सोशल मीडिया के माध्यम से रूपेश छूना चाहते हैं...

वाराणसी से लापता किशोर! परिवार बेहाल, तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रामरायपुर अकेलवा गांव से...

सहकारी कर्मचारी संघ वऑपरेटर संघ ने किया जगदलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

सहकारी कर्मचारी संघ वऑपरेटर संघ ने किया जगदलपुर में...

खाली प्लॉट में जम रहा कचरा, बदबू से त्रस्त रहवासी

स्कूल के सामने अव्यवस्था का अंबार, कब जागेगा प्रशासन दरभंगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img