गणेश तिवारी समेत पांच पर चोरी और जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
बैकुंठपुर (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बीती रात एक महिला के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने घर में सेंधमारी कर ₹85,000 नकद और करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान महिला की पहचान हो जाने पर चोरों ने जान से मारने की नीयत से हमला भी किया।
पीड़ित राधा देवी, पति वीरेंद्र तिवारी, ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 16 अक्टूबर की रात करीब 3:15 बजे उन्हें घर के भीतर कुछ आवाज सुनाई दी। जब वे उठकर देखने गईं तो उन्होंने गणेश तिवारी, पिता स्व. देवनारायण तिवारी, निवासी शंकरपुर, को चार अन्य लोगों के साथ घर का सामान उठाकर भागते देखा।
राधा देवी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने आवाज दी और कहा कि “मैं सबको पहचान रही हूं”, तभी गणेश तिवारी ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर उन्होंने बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।
महिला के अनुसार चोरी गए सामान में नकद ₹85,000, सोने की एक जोड़ी बाली (कीमत ₹30,000), दो अंगूठी (₹16,500), दो सोने की चैन (₹87,000), और एक जोड़ी चांदी की पायल (₹8,000) के अलावा नए कपड़े भी शामिल हैं।
घटना की सूचना पीड़िता ने तत्काल डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, फोटो और वीडियो साक्ष्य जुटाए और पीड़िता को स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देने की सलाह दी।
थानाध्यक्ष बैकुंठपुर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है। मामले की जांच की जा रही है और नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।




