चांदखेड़ा, साबरमती (गुजरात): साबरमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप नर्सरी इलाके में रहने वाले शिवराम शर्मा के बेटे वंश के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने वंश के साथ गए छह-सात युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
साबरमती में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में डूबने की आशंका, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया धक्का देने और पैसे हड़पने का आरोप
परिजनों के अनुसार, वंश शुक्रवार रात मंदिर दर्शन के लिए अपने दोस्तों – मोलिक, अप्पू, ईशू, सन्तु, कार्तिक और अभिषेक के साथ गया था। वंश के पास लगभग 45 हजार नकद थे। बताया गया कि शनिवार सुबह सभी युवक नदी के किनारे पहुंचे, और दोपहर करीब 2 बजे नहाने के दौरान कथित रूप से वंश को दोस्तों ने धक्का दे दिया, जिससे वह नदी में डूब गया।
परिजन आरोप लगा रहे हैं कि वंश के दोस्तों ने उसके पैसे भी हड़प लिए और घटना के बाद सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड में डाल दिए। वंश के बारे में जानकारी तब मिली जब अप्पू की बहन ने शाम 5 बजे परिजनों को बताया कि कुछ अनहोनी हुई है।
हालांकि, परिजनों ने जब पुलिस से संपर्क किया तो अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वंश के परिवार ने मीडिया और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों की मांग:
नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए
सभी संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए
मोबाइल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच की जाए
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।