13 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ युवक ने की दरिंदगी, विरोध करने पर बहन को ले जाकर किया दुष्कर्म, बड़ी बहन संध्या को पीटा
गोरखपुर — गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जैनपुर जंगली टोला निवासी संध्या ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि दिनांक 12 मई 2025 को शाम 7 बजे उसकी नाबालिग बहन हेमलता (उम्र 13 वर्ष) को विष्णु पुत्र राजेश, निवासी टोला मीरगंज बहला-फुसलाकर लेकर जा रहा था।
जब संध्या ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी विष्णु ने उसे गंदी गालियां दी और लाठी-डंडे से मारपीट की, जिससे उसे गाल पर गंभीर चोट आई।
क्या लिखा है थाने में दी शिकायत पत्र में
थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय गुलरिहा थाना जनपद गोरखपुर
सविनय निवेदन है की हम प्रार्थिनी संध्या पुत्री स्वगीय रमेश ग्राम व पोस्ट जैनपुर जंगली टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर के स्थायी निवासी हु दिनांक 12/05/2025 समय 7 बजे शाम को मेरी बहन हेमलता को विष्णु पुत्र राजेश निवासी टोला मीरगंज, लेकर आग रहा था तो मैं देखी तो रोकने की कोशिश किये तो मुझे गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारा पिटा जबरदस्ती सेकर मेरी बहन हेमलता को लेकर भाग गया और उसके साथ गलत दुष्कर्म किया मेरी बहन नाबालिग है जिसका उम्र 13 साल है हेमलता 5 हजार रूपये व् पादजेब भी उसके पास था
अतः आप से निवेदन है की उचित कार्यवाही
करने की कृपा करे ।
प्रार्थिनी संध्या संध्या पुत्री स्वर्गीय रमेश ग्राम व पोस्ट जैनपुर जंगली टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर मो 8009331515
FIR (प्रथम सूचना तथ्य): सेवा में, थाना प्रभारी महोदय याना गुलरिया जनपट गोरखपुर महोदय निवेदन है कि
गोरखपुर की निवासी हु। दिनाक 12/05/25 को समय करीब 7:00 ग्राम जैनपुर जंगली टोला मीरगंज को बहला फुसलाकर भागा कर ले जा रहा था। मैंने मना किया तो मुझे गाली गुमा देते हुये डण्डे से मारा दिया जिसे मुझे गाल पर चोट आई है। एव मेरी बहन हेमलता को लेकर चला गया। जिसकी उम्र 13 वर्ष है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुकदमा पंजीकृत करने की कृपा करे। हस्ताक्षर संच्या प्रार्थिनी सध्या पुत्री स्व रमेश ग्राम जैनपुर जंगली टोला -थाना गुलरिहा गोरखपुर मो० 8009331515 HM अभियोग पंजीकृत करें जनसुनवाई प्रभारी प्रीती सिंह हस्ताक्षर अंग्रेजी में अपठनीय 13/5/25 नोट (एफआइआर लेखक अजीत दूबे थाना गुलरिहा