Wednesday, July 2, 2025
18.4 C
London

जमीन विवाद में महिला को ज़हर देकर मारने का आरोप, चार बच्चों की मां पूनम देवी की संदिग्ध मौत, परिजनों में आक्रोश

बदायूं, उत्तर प्रदेश | 4 मार्च 2025
जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम बीरमपुर में ज़मीन विवाद के चलते एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई है, जो चार बच्चों की मां थीं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें ज़हर देकर मौत के घाट उतारा गया है।

पति ने जताया हत्या का शक:
पूनम देवी के पति पिंटू, जो जयपुर में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी को खाने में ज़हर देकर मारा गया। उन्होंने इस साजिश के पीछे अपने चाचा देवेंद्र पुत्र नन्नू का नाम लिया है, जिनसे ज़मीन को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था।

रात में बिगड़ी तबीयत, सुबह हुई मौत:
बताया जा रहा है कि घटना 3 मार्च की रात लगभग 2 बजे की है। खाने के बाद पूनम देवी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और 4 मार्च की सुबह उनकी मौत हो गई। पिंटू को इस हादसे की सूचना जयपुर में रात करीब 1 से 2 बजे के बीच मिली।

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत:
मृतका के भाई मनोज पुत्र लक्ष्मण, निवासी ग्राम हरिहरपुर, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर ने इसे पूर्व नियोजित हत्या बताते हुए थाना दातागंज में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पूनम देवी अपने बच्चों के साथ ससुराल में ही रहती थीं और पारिवारिक जमीन को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा था।

मांग: आरोपी पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज
परिजनों की मांग है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर सच्चाई सामने लाई जाए और आरोपी देवेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस जांच में जुटी:
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मृतिका पूनम के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ सभी सबूत होने के बावजूद भी उन्हें पकड़ नहीं जा रहा और पुलिस प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो तभी मेरी पत्नी पूनम की आत्मा को शांति मिल पाएगी अब देखना होगा प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है यह यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।

Hot this week

बकरा ले जाने से मना किया तो महिला से की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी दी

सरैयाहाट (दुमका), 27 जून 2025: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा...

पत्नी ने बच्चों समेत घर छोड़ा, प्रेम प्रसंग में लापता होने की आशंका, पति और परिवार कर रहे हैं तलाश

बेगूसराय। संखू। वार्ड संख्या-02 निवासी संजीव कुमार तांती के पुत्र...

गांव में खूनी हमला: बुजुर्ग महिला सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर मेडिकल में भर्ती

गोपालगंज/विजयीपुर, 30 जून 2025 जिला गोपालगंज के विजयीपुर थाना अंतर्गत...

Topics

बकरा ले जाने से मना किया तो महिला से की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी दी

सरैयाहाट (दुमका), 27 जून 2025: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा...

पत्नी ने बच्चों समेत घर छोड़ा, प्रेम प्रसंग में लापता होने की आशंका, पति और परिवार कर रहे हैं तलाश

बेगूसराय। संखू। वार्ड संख्या-02 निवासी संजीव कुमार तांती के पुत्र...

गांव में खूनी हमला: बुजुर्ग महिला सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर मेडिकल में भर्ती

गोपालगंज/विजयीपुर, 30 जून 2025 जिला गोपालगंज के विजयीपुर थाना अंतर्गत...

बरसात में बदहाल 280 मीटर की सड़क ने खोली विकास की पोल, जिम्मेदार बेखबर

मैनपुरी (अहिरवा)। ग्राम बरीहार,जमथरी में महज 280 मीटर की सड़क...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img