Saturday, August 2, 2025
21.5 C
London

पत्नी को जबरन ले गया आरोपी वीरपाल, 17 अप्रैल से लापता – पति ने पंतनगर पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

पंतनगर (उधम सिंह नगर) जगतपुरा निवासी राजेन्द्र ने क्षेत्राधिकारी पंतनगर को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया है कि उसकी पत्नी नीतू (उम्र 40 वर्ष), जो 17 अप्रैल 2025 की सुबह 7 बजे बिना किसी को बताए अटरिया मंदिर, जगतपुरा स्थित ससुराल से लापता हो गई। परिवार द्वारा काफी तलाशने के बाद जानकारी मिली कि बरेली जिले के घौरा टाडा धुरा टांडा आर निवासी वीरपाल पुत्र वद्री प्रसाद उसे जबरन अपने साथ बंदी बनाकर ले गया है।

राजेन्द्र का आरोप है कि इस संबंध में उसने 18 अप्रैल को थाना पंतनगर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपी वीरपाल के मोबाइल नंबर भी दिए गए थे। बावजूद इसके अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। राजेन्द्र ने बताया कि नीतू से उसके पांच बच्चे हैं, जिनकी उम्र 17, 14, 13, 11 और 8 वर्ष है। पत्नी के चले जाने के बाद बच्चे मानसिक रूप से परेशान हैं और पूरा परिवार टूट चुका है।

राजेन्द्र ने क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाई है कि वीरपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और पंतनगर थाने को निर्देशित किया जाए कि नीतू की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जाए।

अगर किसी को भी पत्नी के विषय में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें 7417901446।

क्या है पूरा मामला

17 अप्रैल से गायब है पत्नी, पति के पाँच मासूम बच्चों की टूटी दुनिया – आरोपी वीरपाल पर गंभीर आरोप, पंतनगर पुलिस पर लापरवाही का आरोप

एक दुखी पति, टूट चुका परिवार और बिलखते पाँच मासूम बच्चे—यह कहानी है पंतनगर के जगतपुरा निवासी राजेन्द्र की, जिसकी पत्नी नीतू (उम्र 40 वर्ष) 17 अप्रैल 2025 की सुबह 7 बजे अचानक ससुराल अटरिया मंदिर, जगतपुरा से लापता हो गई। पत्नी के बिना जीवन जैसे ठहर सा गया है। परिजनों ने नीतू को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन जब सारी कोशिशें नाकाम रहीं, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई जब पता चला कि बरेली जिले के घौरा टाडा धुरा टांडा आर निवासी वीरपाल पुत्र वद्री प्रसाद उसे कथित रूप से जबरन अपने साथ बंदी बनाकर ले गया है।

राजेन्द्र का आरोप है कि उसने 18 अप्रैल को पंतनगर थाने में पूरे तथ्यों के साथ शिकायत दी थी। शिकायत में आरोपी का मोबाइल नंबर 9719375293 और नया नंबर 7895436747 भी अंकित किया गया था, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके। लेकिन दुर्भाग्यवश, पीड़ित के अनुसार, अब तक न तो वीरपाल को पकड़ा गया और न ही उसकी पत्नी की बरामदगी के लिए कोई गंभीर प्रयास किए गए। यह पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता का जीवंत उदाहरण बनता जा रहा है।

राजेन्द्र की हालत उस पिता जैसी है जो पांच बच्चों को माँ के साये के बिना संभालने की कोशिश में हर रोज़ खुद को टूटता हुआ महसूस करता है। उसके बेटे की उम्र 17 वर्ष है और चार बेटियाँ क्रमशः 14, 13, 11 और 8 वर्ष की हैं। माँ की ममता से वंचित इन बच्चों की आंखों में अब सिर्फ़ इंतज़ार और बेबसी की परछाइयाँ हैं।

राजेन्द्र ने क्षेत्राधिकारी पंतनगर और उच्च अधिकारियों से भावुक अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए, आरोपी वीरपाल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और थाना पंतनगर को निर्देशित किया जाए कि उसकी पत्नी नीतू को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जाए।

“मेरे बच्चों का बचपन बर्बाद हो रहा है, पुलिस चुप है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है,” राजेन्द्र का ये बयान अब लोगों के दिलों को झकझोर रहा है। सवाल उठ रहे हैं—क्या एक आम आदमी की गुहार यूं ही अनसुनी रह जाएगी?

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img